Friday, February 7, 2025

Lakhisarai: अतिक्रमण पर नगर परिषद की सख्ती, अतिक्रमण हटाने का चला अभियान

लखीसराय (रिपोर्टर आत्मानंद सिंह) बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) से एक खबर सामने आ रही है. जहां शहर की सड़कों पर नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर परिषद की टीम दल-बल के साथ सड़क पर उत्तरी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में शहर के शहीद द्वार से लेकर समाहरणालय मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

Lakhisarai
                          Lakhisarai

Lakhisarai:सड़कों पर आए दिन लगता है जाम

आपको बता दें कि अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ दुकानदार स्वयं अपने सामानों को हटाते रहे. सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगा रहता है. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने सभी दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने और बाइक नहीं लगाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर Law In Order को लेकर बिहार सरकार को घेरा

दुकानदार और बाइक वालों पर होगी कर्रवाई

अधिकारियों ने कहा है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और बाइक लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क आम लोगों के चलने के लिए बनाया गया है ना कि दुकान सजाने के लिए. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: दुकान सजाने वाले दुकानदारों से फाइन वसूल किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news