Wednesday, April 2, 2025

नोएडा में लैंबॉर्गिनी से मजदूरों को रौंदा, लोगों के विरोध पर ड्राइवर का सवाल- ‘कोई मर गया क्या?’

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक लैंबॉर्गिनी कार चालक ने डिवाइडर पर खड़े मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में दो मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर मौजूद मजदूरों ने कार चालक को घेर लिया. इसके बाद भी आरोपी कार चालक हंसता रहा. बल्कि उसने बाहर खड़े लोगों से पूछा कि मर तो नहीं गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त करते हुए उसके चालक को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा नोएडा में सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में चरखा गोलचक्कर सेक्टर 94 का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का काम चल रहा है. रविवार की दोपहर बाद कुछ मजदूर यहां डिवाइडर पर खड़े थे. इतने में कार चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए आया और मजदूरों के सामने आकर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इतने में वहां खड़े दो मजदूर इस कार की चपेट में आ गए.

एक मजदूर का टूटा पैर

इस हादसे में घायल एक मजदूर का तो पैर टूट गया है, जबकि दूसरे मजदूर को भी गंभीर चोटें आई हैं. यह दोनों मजदूर मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बीच सड़क पर चलती कार कैसे अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ती है और देखते ही देखते मजदूरों को कुचल डालती है.

पुलिस ने जब्त किया कार, ड्राइवर अरेस्ट

वहीं घटना के बाद के एक अन्य वीडियो में आरोपी कार चालक हंसते हुए नजर आता है. इसमें जब लोग उसे गाड़ी से उतरने के लिए कहते हैं तो वह पूछता है कि कोई मर गया क्या. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए उसकी कार जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार चालक की पहचान राजस्थान में अजमेर के रहने वाले दीपक के रूप में हुई है. उसकी कार पांडिचेरी में पंजीकृत है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news