Monday, December 23, 2024

Laado 2: यश कुमार व निधि मिश्रा की फिल्म लाडो पार्ट 2 की शूटिंग हुई शुरू

Bhojpuri Film: भोजपुरी अभिनेता यश कुमार व अभिनेत्री निधि मिश्रा की फिल्म लाडो  के फर्स्ट पार्ट लोगों को खूब पसंद आया था. जिसके बाद यश कुमार एंटरटेनमेंट ने Laado 2 पर काम करना शुरू कर दिया है. यश कुमार व निधि मिश्रा की अपकमिंग फिल्म लाडो 2 की शूटिंग गुजरात के खूबसूरत लोकेशन में शुरू हुई है. फिल्म के निर्देशक सुजीत श्रीवास्तव हैं. फिल्म का फर्स्ट पार्ट लोगों को बेहद पसंद आया था. जिसके बाद इसके दूसरे पार्ट को बनाने की घोषणा हुई थी, जिसकी शूटिंग अब शुरू हो चुकी है.

<yoastmark class=

Laado 2 फिल्म में एक बार फिर से यश कुमार एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि यश की पहचान एक ऐसे अभिनेता की रही है, जो कथा प्रधान फिल्मों के साथ आते हैं और अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेते हैं. Laado 2 भी उनके लिए खास होने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म पहले पार्ट से भी अधिक प्रभावशाली होने वाली है.

Laado 2 भी दर्शकों को पसंद आएगी: यश कुमार

<yoastmark class=

यश कुमार ने अपनी फिल्म लाडो पार्ट 2 को लेकर कहा है कि यह मैं अपनी फिल्म लाडो के पहले पार्ट और अन्य फिल्मों के अनुभव के अनुसार कह रहा हूं. मुझे लगता है कि लाडो 2 भी दर्शकों को पसंद आएगी, क्योंकि इस फिल्म में भी कहानी है और कला को अदभुत प्रस्तुति मिलने वाली है. इसलिए सबों से आग्रह करूंगा कि जब भी हमारी फिल्म आएगी, तब आप पहले से अधिक प्यार और आशीर्वाद दीजिए. Laado 2 फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया है कि फिल्म जो आम लोगों की जहानिब कहती है और उसमें मनोरंजन के हर गुण होते हैं, उसे दर्शक जरूर पसंद करते हैं.

<yoastmark class=

निर्देशक सुजीत श्रीवास्तव ने फिल्म Laado 2 लेकर बताया कि फिल्म की कहानी मजेदार है. इस फिल्म का निर्माण पूरी भव्यता के साथ की जा रही है. इस फिल्म में बहुत सारे की पॉइंट्स हैं, जो इसे अलग बनाएंगे. इसकी चर्चा हम आगे आने वाले दिनों में करेंगे.

फिलहाल आपको बता दें कि Laado 2 में यश कुमार, रितिक शर्मा, वियाना दादवानी, रोहित सिंह मटरू, प्रेरणा सुषमा, बालेश्वर सिंह, सुबोध सेठ, युगांत पांडे, नौशाद शेख, शाहिद कादरी, अनूप अरोरा, हैप्पी राय, राकेश बाबू, ऋषि और चंदन कश्यप मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news