Wednesday, March 12, 2025

Kyrgyzstan Clash : छत्तीसगढ़ के सीएम ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों से की बात, कहा हर मदद के लिए हैं तैयार

Kyrgyzstan Clash

Kyrgyzstan Clash रायपुर: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के माहौल को देखते हुए  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के छात्रों से बात की. सीएम विष्णुदेव साय ने छात्रों से टेलिफोन पर बात की. सीएम साय ने छात्रो से खुद का ख्याल रखने और किसी भी तरह की विषम स्थिति होने पर छत्तीसगढ़ सरकार से संपर्क करने के लिए कहा. सीएम साय ने छात्रो को ये भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार उनके साथ है.

Kyrgyzstan medical collage
Kyrgyzstan medical collage

Kyrgyzstan Clash पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने की छात्रों से बात 

सीएम साय ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी गांव के रहने वाले छात्र विजय और जांजगीर की रहने वाली छात्रा शिवानी से बात की और उनसे वहां के हालात के बारे में जानकारी ली, साथ ही सीएम ने उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहा. सीएम साय ने किर्गिस्तान में मौजूद छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश के बाकी हिस्सो में रहने वाले छात्र छात्राओं को भी भरोसा दिलाया कि भारत सरकार लगातार उनके बारे में किर्गिस्तान सरकार के संपर्क में है.

हालात खराब हैं, वो डरे हुए हैं- छात्र, किर्गिस्तान   

जब सीएम विष्णुदेव साय फोन पर छात्रो से बात कर रहे थे, तब छात्रों ने बताया कि वहां के हालात खराब है. उन्हें हास्टल से निकलने की अनुमति नहीं है. उन्हें खाना पीना और तमाम जरुरत की चीजें हॉस्टल में ही मुहैय्या कराई जा रही है.कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने वापसी के लिए अपनी टिकटे बुक कर ली हैं. कुछ छात्रों ने कहा कि इस समय फ्लाइट्स के रेट डबल हैं. ऐसे में वो अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं. इस पर सीएम सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की दिक्कत हो तो वो छत्तीसगढ़ सरकार से संपर्क कर सकते हैं. राज्य सरकार और भारत सरकार अपने सभी छात्रों की सकुशल वापसी को सुनिश्चित करेगी.

क्या है किर्गिस्तान का मामला ?   

दऱअसल किर्गिस्तान में मिश्र की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ क घटना के बाद वहां छात्रो के बीच विवाद शुरु हो गया, जो धीरे धीरे हिंसक हो गया और स्थानीय छात्र खासकर भारत,बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्रों के साथ हिंसा पर उतारु हैं, छात्रों के बीच इस तनाव न हिसक रुप ले लिया है और हालात तानाव पूर्ण हैं. इस समय किर्गिस्तान में केवल छत्तीसगढ़ से करीब 70 छात्रा पढ़ाई कर रहे है वहीं पूरे भारत से करीब 15 हजार छात्र यहां मेडिकल और अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए आये हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news