Sunday, March 30, 2025

शिंदे पर जोक को लेकर कुणाल कामरा ने की कानूनी सहयोग की बात

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने को लेकर हुए विवाद पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सिर्फ शक्तिशाली लोगों की सराहना करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए। कामरा ने कहा कि सार्वजनिक व्यक्तियों पर चुटकुले बनाने का उनका अधिकार कभी भी बदलने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी कानूनी कार्रवाई में पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां उन्होंने अपना कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया था। हमले से प्रभावित हैबिटेट कॉमेडी क्लब ने अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। इस विवाद को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज हो चुकी है।

हैबिटेट पर हमले के लिए जिम्मेदार भीड़ को लेकर कुणाल कामरा ने कहा, "एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक मंच है। यह हर प्रकार के शो के लिए एक जगह है। हैबिटेट (या कोई और वेन्यू) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही वह यह नियंत्रित कर सकता है कि मैं क्या कहूं या करूं, न ही कोई राजनीतिक पार्टी। एक कॉमेडियन के शब्दों पर हमले करना उतना ही बेवकूफी है, जितना कि टमाटर ले जाने वाली लॉरी को पलटना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।" 

नेताओं की धमकी पर क्या कहा?
राजनीतिक नेताओं द्वारा दी जा रही धमकियों पर उन्होंने कहा, "हमारे बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों की तारीफ करने के लिए नहीं होना चाहिए, हालांकि आजकल का मीडिया यही सिखाने की कोशिश कर रहा है। एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती। जितना मैं जानता हूं, नेताओं और हमारे राजनीतिक तंत्र के इस तमाशे पर मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है।"

तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई?
कुणाल कामरा ने यह भी दोहराया कि वह पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह सवाल उठाया कि क्या कानून उन लोगों के खिलाफ समान रूप से लागू किया जाएगा, जिन्होंने तोड़फोड़ की है। उन्होंने यह भी बताया कि गैर-निर्वाचित बीएमसी अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया।

"अगली बार उस वेन्यू को चुनूंगा, जिसे ध्वस्त करने की जरूरत हो"
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगली बार जब मैं नया वेन्यू चुनूंगा, तो शायद एल्फिंस्टोन ब्रिज या मुंबई के किसी अन्य ढांचे को चुन लूंगा, जिसे जल्दी से ध्वस्त करने की जरूरत हो।"

नंबर लीक करने और परेशान करने वालों को जवाब
उनके नंबर लीक करने और लगातार परेशान करने वालों को लेकर कामरा ने कहा, "जो लोग मेरा नंबर लीक कर रहे हैं या मुझे लगातार कॉल कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि अब तक आपने समझ लिया होगा कि सारे अनजान कॉल मेरी वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आप उस गाने का सामना करेंगे, जिससे आप नफरत करते हैं।"

क्या है मामला?
दरअसल, कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर पाला बदलने को लेकर जोक किया था। उन्होंने शिंदे पर तंज कसते हुए 'गद्दार' कह दिया। इससे शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज हो गए और स्टूडियों में तोड़फोड़ की।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news