नई दिल्ली देश भर में आज जन्माष्टमी krishna Janmashtami का त्योहार मनाया जा रहा है . जन्माष्टमी krishna Janmashtami का त्योहार आज और कल दोनों दिन मनाया जा रहा है . इसका कारण ये है कि वैदिक पंचांग के मुताबिक अष्टमी की तिथी आज और कल दोनों दिन पड़ रही है.आज 6 सितंबर को अष्टमी की तिथि दोपहर 3.37 मिनट से शुरु होकर 7 सितंबर यानी कल शाम 4 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि को आधी रात के समय हुआ था. इसी मान्यता के मुताबिक देश के कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है, वहीं देश के कई हिस्सों में कल यानी 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जायेगा. 7 सितंबर को सूर्योदय रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी की तिथि में होगा, इसलिए जिसका सूर्योदय उसका सूर्यास्त परंपरा के मुताबिक लोग 7 सितंबर को भी जन्माष्टमी krishna Janmashtami मनायेंगे.
krishna Janmashtami पर भगवान श्री कृष्ण की प्रिय चीजें
माखन मिस्री का भोग
ये तो हम सब जानते हैं क भगवा श्री कृष्ण को छप्पन भोग पसंद है लेकिन उनका सबसे प्रिय भोजन माकन मिश्री है. इस लिए आज के दिन प्रसाद में माखन मिस्री का विशेष महत्व है.
बांसुरी और मोर पंख
भगवन श्री कृष्ण हर रुप में सदैव मोर मुकुट और बांसुरी के साथ नजर आते हैं. मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पिता नंदजी ने उन्हें ये बांसुरी भेंट की थी जो मिठास और शांति की प्रतीक है. श्रीकृष्ण मोर पंख से सुसज्जित होकर जब बांसुरी की मीठी तान छेड़ते थे तो सारा संसार बांसुरी की मधुर आवाज से सुवाषित हो जाता था.आज भी भगवान के प्रिय इस बांसुरी और मोर पंख को लोग अपने जीवन की सुख समृद्धि के लिए साथ रखते हैं.
वैजयंती की माला
मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को वैजयंती की माला बेहद प्रिय है. कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण और राधा जी ने जब पहली बार रासलीला की थी तब राधाजी ने अपने आराध्य प्रेमी श्री कृष्ण को वाजयंती की माला पहनाई थी. तब से ये फूल और माला भगवान कृष्ण की बेहद प्रिय हो गई और आज भी ये फूल और माला निश्छल प्रेम का प्रतीक मानी जाती है.
मुंबई में दही दांडी 7 सितंबर को मनाया जायेगा
मुंबई में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन बनाये जाने वाला दही हांडी का त्योहार कल यानी 7 सितंबर को मनाया जायेगा. हर साल जन्माष्टमी के मौके पर मनाया जाने वाला ये त्योहार अब शहर की खास पहचान बन चुका है . यहां हर साल हजारों गोविंदाओं की टीम दही हांडी उत्सव में हिस्सा लेती है औऱ लाखों के इनाम जीतती है.
इस साल दही हांडी में मुंबई और ठाणे से 14 गोविंदाओं की टीम हिस्सा लेंगी. मुंबई का सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव वर्ली से जंबोरी मैदान में होगा, यहां जीतने वालो के के लिए 33 लाख 33 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.