Friday, October 18, 2024

IND vs PAK: अहमदाबाद मैच से पहले बायकॉट BCCI हुआ ट्रेंड, पाकिस्तानी टीम के भव्य स्वागत से नाराज़ लोग

14 अक्तूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सोशल मीडिया का गुस्सा बीसीसीआई और जय शाह के खिलाफ फूट पड़ा है वजह है, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले होने वाली म्युजिकल सेरेमनी और गोल्डन पास पाकर मैच देखने पहुंचने वाले सितारे जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर शामिल है. लोग पूछ रहे है कि क्या विश्वकप का मतलब भारत पाकिस्तान है. बीसीसीआई कैसे दूसरे देशों की टीम का अपमान कर सकता है.

पाकिस्तानी टीम के भव्य स्वागत से नाराज़ हैं लोग

कश्मीर में आतंकी वारदातों के बाद गुस्से से भर जाने वाला देश ये देखकर हैरान है कि गृहमंत्री अमित शाह का बेटा और बीसीसीआई का कर्ताधर्ता जयशाह कैसे पाकिस्तानी टीम के लिए पलक पावड़े बिछा रहा है. लोग हैरान हैं ये देखकर की पाकिस्तानी टीम का स्वागत बाकी देशों की टीम से काफी भव्य हो रहा है. पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देने का हुंकार भरने वाली देशभक्त पार्टी के देशभक्त मंत्री का देशभक्त बेटा जय शाह पाकिस्तानी टीम के लिए रेड कार्पेट की जगह खुद ही बिछने के लिए तैयार है.

कांग्रेस ने कसा बीजेपी पर तंज

कांग्रेस के युवा नेता ने भी अहमदाबाद पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम हुए स्वागत का वीडियो शेयर कर भक्तों पर तंज कसा….. श्रीनिवास बी.वी ने लिखा “पाकिस्तान टीम का कुछ इस तरह स्वागत कराया गृहमंत्री के बेटे जय शाह ने.. नाचो भक्तों”


नेट पर बायकॉट बीसीसीआई भी कर रहा है ट्रेंड

सिर्फ श्रीनिवास बीवी नहीं सोशल मीडिया पर कई प्रशंसक भी पूछ रहे है कि ये क्या घटियापन है. मशहूर फ़ोटोग्राफ़र अतुल कस्बेकर ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए कहा है कि टूर्नामेंट के पहले गेम के लिए कोई उद्घाटन समारोह नहीं था, लेकिन लीग मैच से पहले एक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने लिखा, “विश्व कप में भारत-पाक मैच के अलावा और भी बहुत कुछ है
इसीलिए इसे विश्व कप कहा जाता है. इसलिए टूर्नामेंट के पहले गेम के लिए कोई उद्घाटन समारोह नहीं है, लेकिन यहां हम लीग मैच के लिए तकनीकी रूप से एक गीत और नृत्य कर रहे हैं
मेरा मतलब है, अब गंभीरता से…!!!”


वहीं एक और यूज़र ने लिखा, “क्या आप लोग अन्य सभी टीमों को ट्रोल कर रहे हैं ….कि उनके मैच, उनकी भागीदारी कोई मायने नहीं रखती है और यह आयोजन भारत बनाम पाकिस्तान के बारे में है?
यह शुरुआती मैच नहीं है, न ही यह फाइनल है! इस पर इतना नाटक और हंगामा क्यों? यह बिल्कुल वैसा ही मैच है जैसा हमने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ खेला था! मैं बस यही सोच रहा हूं कि इस सब के बाद अगर भारत हार जाता है, तो इससे बीसीसीआई को क्या फायदा होगा?…क्रिकेट मैच को क्रिकेट मैच समझें, सभी देशों का सम्मान करें! आज आपका दिन है, कल किसी और का हो सकता है.“


एक यूजर ने लिखा, “ऐसा महसूस हो रहा है कि गाना और डांस यह सुनिश्चित करने के लिए है कि खेल की शुरुआत से ही स्टेडियम खचाखच भरा रहे. यहां तक कि भारत-पाकिस्तान वनडे के लिए भी इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.”

वर्ल्ड कप के पहले मैच में खाली रह गया था नरेंद्र मोदी स्टेडियम

असल में 5 अक्तूबर को जब न्यूजीलेंड और इंगलेंड के मैच से विश्वकप की शुरुआत हुई तब 1 लाख 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 10 से 15 हज़ार तक ही दर्शकों की मौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया. खाली स्टेडियम की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. टेलीविज़न स्क्रीन पर 1 लाख 30 हजार से अधिक सीटो की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बेहद कम उपस्थिति दिखाई दी. स्टेडियम वो भी जिसका नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है उसकी ये हालत. ऐसे में दर्शकों की अनुपस्थिति ने न सिर्फ बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी बल्कि पीएम के नाम की साख का भी सवाल खड़ा हो गया.

भारत-पाक मैच के क्रेज पर भी बीसीसीआई को नहीं है भरोसा

ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बीसीसीआई ने दर्शकों को स्टेडियम तक लाने का नया जुगाड़ लगाया. हैरानी की बात ये थी कि बीसीसीआई को भारत-पाकिस्तान मैच जिसकी टिकटें 2000 से लेकर 50000 तक बिकी और अब ब्लैक मार्केट में और भी ऊंचे दामों पर बिक रही है उसकी सफलता पर भी भरोसा नहीं रखा….इसलिए अब बीसीसीआई ने 14 अक्तूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला एक भव्य संगीत समारोह के साथ शुरू करने का फैसला लिया. सिर्फ संगीत समारोह नहीं इस मैच में गोल्डन टिकट धारकों के भी खेल देखने बुलाया गया है. यानी जो मैच देखने नहीं आए वो अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत देखने आ जाए.

मैच देखने पहुंचेंगे कई वीआईपी

ये भी बताया जा रहा है कि ये मैच देखने कई वीआईपी भी आएंगे. इसके अलावा मैच से पहले शनिवार 12.40 पर पहले मनोरंजन कार्यक्रम शुरू होंगे और 1:10 बजे समाप्त होंगे. इसमें एक लाइट शो होगा और फिर नृत्य प्रदर्शन होगा, लेकिन मुख्य आकर्षण गायक अरिजीत सिंह पर होगा. वैसे सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन भी अपनी मधुर आवाज़ का जादू बिखेरेंगे.
कुल मिलाकर कहें तो इस नाच गाने और सितारों के जमावड़े से बीसीसीआई नरेंद्र मोदी स्टेडियम की भव्यता भी दिखा देगी और दर्शकों को स्टेडियम तक भी ले आएगी. हलांकि ये बात और है कि अब खेल देखने खेलप्रेमी आएंगे या फिर संगीत प्रेमी ये देखना दिलचस्प होगा. साथ ही ये भी समझना होगा कि पाकिस्तान को जो भव्य स्वागत और भारत-पाक मैच से पहले जो ये समारोह हो रहा है उसे नाराज लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को कैसे समझाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Sanjay Singh: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा संजय सिंह, दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई 17 अक्तूबर तक टली

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news