पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही एग्जिट पोल आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. चुनाव में गए पांच राज्यों में से 2 मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में बीजेपी या एनडीए की सरकार है, जबकि दो राज्यों राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. वहीं तेलंगाना में भारतीय राष्ट्रीय समिति की सरकार है. ऐसा माना जा रहा है कि 2024 का ये सेमिफाइनल पीएम मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोनों की ताकत की परीक्षा है. एक तरफ जहां भारत जोड़ों यात्रा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद है वहीं बीजेपी भी जी-20 के सफल आयोजन और अपनी जनकल्याण नीतियों और राम मंदिर निर्माण के पूरा होने को लेकर काफी आश्वस्त है.
एग्जिट पोल में किसकी बन रही है सरकार
तो चलिए आपको दिखाते है कुछ मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल में किसकी बन रही है सरकार
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीट हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. सीएम भूपेश बघेल दूसरी बार मौका मिलने को लेकर काफी आश्वस्त है. यहां बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर दाव नहीं लगाने और प्रदेश स्तर पर किसी बड़े चेहरे का नहीं होना उसे नुकसान पहुंचा सकता है.
Dainik Bhaskar – बीजेपी- 35-45, कांग्रेस 45-55
Republic Matrize – बीजेपी-34-42, कांग्रेस- 44-52, अन्य-0-2
ABP C voter – बीजेपी- 36-48, कांग्रेस 41-53, अन्य-0-4
India Today-Axis My India – बीजेपी- 36-46, कांग्रेस 46-56
यानी छत्तीसगढ़ में तकरीबन सभी सर्वे सीएम भूपेश बघेल की वापसी पर मोहर लगा रहे हैं
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश विधान सभा में कुल 230 सीटें हैं, यहां बीजेपी की सरकार है. सीएम शिवराज सिंह पर 2018 में हार के बाद सरकार चुराने का आरोप है. 2018 में बहुमत के साथ बनी कमलनाथ की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने से अल्पमत में आ गई थी. इसबार फिर कांग्रेस के कमलनाथ यहां मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार हैं
Dainik Bhaskar -बीजेपी-95-115, कांग्रेस 105-120
News24 Today’s Chanakya – बीजेपी- 151, कांग्रेस 74
Jan Ki Baat – बीजेपी-100-123, कांग्रेस 100-125
Republic Matrize – बीजेपी-118-130, कांग्रेस-97-107
मध्य प्रदेश में News24 Today’s Chanakya को छोड़ सभी पोल यहां कांग्रेस बीजेपी में कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं.
राजस्थान
राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर मतदान हुआ है. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टल गया. यहां कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिवाज बदलने का दावा कर रहे हैं. हलांकि बात अगर बीजेपी की करें तो यहां एक स्पष्ट नेता नहीं होने और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य को चुनाव का चेहरा नहीं बनाने के चलते उसे नुकसान होने की बात कही जा रही है वहीं कांग्रेस में भी सीएम पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है.
Dainik Bhaskar -बीजेपी-98-105, कांग्रेस-85-95
India Today-Axis My India -बीजेपी-80-100, कांग्रेस-86-100
Jan Ki Baat – बीजेपी-100-122, कांग्रेस-62-85
P MARQ – बीजेपी-105-125, कांग्रेस-69-91
ABP C voter – बीजेपी-94-114, कांग्रेस-71-91, अन्य-9-19
राजस्थान का पोल रिवाज कायम रहने और गहलोत की विदाई का इशारा कर रहा है
तेलंगाना
तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटे के लिए आज (गुरुवार) मतदान पूरा हुआ है, तेलंगाना में भारतीय राष्ट्रीय समिति की सरकार है. तेलंगाना के गठन के बाद से ही यहां केसीआर की पार्टी सत्ता में है इस बार उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बार तेलंगाना में काफी ताकत लगाई है.
India TV CNX – BRS- 31-47,कांग्रेस-63-79, बीजेपी-2-4 AIMIM-5-7
Jan Ki Baat – BRS- 40-55, कांग्रेस-48-64, बीजेपी-7-13 AIMIM-4-7
Republic Matrize – BRS- 46-56, कांग्रेस-58-68, बीजेपी-4-9 AIMIM-5-7
News24 Today’s Chanakya – BRS- 46-56, कांग्रेस-58-68, बीजेपी-4-9 AIMIM-5-7
तेलंगाना के गठन के बाद पहली बार यहां सरकार बदल सकती है. एग्जिट पोल में केसीआर को हरा कांग्रेस यहां सरकार बनाती नज़र आ रही है
मिज़ोरम
मिज़ोरम विधानसभा की 40 सीट के लिए इसबार एमएनएफ और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. फिलहाल यहाँ एमएनएफ और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. लेकिन मणिपुर हिंसा के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी को लेकर नाराजगी की बात के बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने कहा कि विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे. इतना ही नहीं शायद 2014 के बाद ये पहला मौका होगा जब पीएम मोदी किसी चुनावी राज्य में प्रचार करने नहीं गए.
India TV-CNX – MNF 14-18 , ZPM 12-16, कांग्रेस 8-10
ABP News-C Voter – MNF 15-21 ,ZPM 12-18, कांग्रेस 02-08, अन्य 5
Republic Matrize – MNF 15-21, , ZPM 12-18, कांग्रेस 2-8, अन्य 5
Jan Ki Baat -MNF 10-14, , ZPM 15-25, कांग्रेस 5-9, अन्य 2
मिज़ोरम में किसी को भी साफ बहुमत मिलता नज़र नहीं आ रहा है. इस बार अन्य और कांग्रेस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं.