मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक खत्सेम हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. बैठक में गठबंधन ने 14 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी के नाम फाइनल कर लिए है. इसके साथ ही बैठक में तीन प्तीरस्नताव बी पास किए गए है. हलांकि गठबंधन के संयोजक के नाम पर अभी सस्पेंस बरकरार है. इसके साथ ही ये भी तय किया गया है कि इंडिया गठबंधन ‘जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम पर चुनाव में उतरेगा. इस स्लोगन का भिन्न भाषाओं में अनुवाद भी किया जाएगा.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हुई। pic.twitter.com/slwNJ87c2S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023
बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए
शिवसेना, (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने बताया की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए.
1- जहां तक संभाव हो 2024 लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा जाए. इसके लिए जल्द से जल्द सीट-बंटवारे की व्यवस्था को शुरू किया जाए.
2- पूरे देश में जितना जल्दी संभव हो जनता के मुद्दों पर रैलियों का आयोजन किया जाए.
3- जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया थीम पर मीडिया रणनीति और कैंपेन बनाए और एक दूसरे के साथ साझा किए जाए.
आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दे रहे हैं @AUThackeray जी, शिवसेना, (UBT) pic.twitter.com/JrwZjLYQbq
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के नाम
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इंडिया गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन हो गया है. हलांकि अभी गठबंधन के संयोजक के नाम पर सस्पेंस बरकरार है.
संयोजक कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, शिव सेना (यू) से संजय राउत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्डा, समाजवादी पार्टी के जावेद खान, जेडीयू के लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमेंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है. इसके अलावा सीपीआई (एम) को अभी नाम देना बाकी है.
Coordination Committee and Election Strategy Committee, INDIA
1. Sh. KC Venugopal, INC
2. Sh. Sharad Pawar, NCP
3. Sh. TR Baalu, DMK
4. Sh. Hemant Soren, JMM
5. Sh. Sanjay Raut, SS
6. Sh. Tejasvi Yadav, RJD
7. Sh. Abhishek Banerjee, TMC
8. Sh. Raghav Chaddha, AAP
9. Sh. Javed… pic.twitter.com/UroG4WWlKF— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
पीएम ने हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन-खरगे
इससे पहले खबर आई थी कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमारी दोनों बैठकों की सफलता, पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में, इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की.”
ये भी पढ़ें- Aditya L1 launch: आदित्य एल1 लॉन्च से पहले इसरो वैज्ञानिकों ने तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की