उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ‘स्वनिधि’ ऋण योजना की सराहना की और कहा कि आज हम सभी प्रधानमंत्री की इनोवेटिव योजना को साकार कर रहे हैं. ये बात सीएम योगी ने लखनऊ में पीएम स्वनिधि ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं.
इस कार्यक्रम में ‘पीएम स्वनिधि’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह ऋण योजना’ के अंतर्गत लखनऊ से प्रदेश के 11,000 लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन ऋण हस्तांतरित किया गया.
स्ट्रीट वेंडर्स को ₹05 लाख का बीमा सुरक्षा कवर
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि, इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान गरीब के लिए, पटरी व्यवसायी के लिए स्वावलंबन का आधार बनी थी ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’
उन्होंने एलान किया कि, पीएम स्वनिधि योजना’ से जुड़े स्ट्रीट वेंडर्स को ₹05 लाख का बीमा सुरक्षा कवर हम लोग उपलब्ध करवाएंगे.
उत्तर प्रदेश से माफियाओं का हुआ सफाया
इस मौक् पर सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश से केवल ‘माफियाओं’ की ही सफाई नहीं हुई है, ‘गंदगी’ की भी सफाई हुई है. इस मौके पर कहा कि अब स्ट्रीट वेंडर्स से कोई गुंडा टैक्स नहीं वसूल कर सकता. सीएम ने कहा, आज नगर विकास विभाग के काम भी दिख रहे हैं, स्वच्छता पर भी काम हो रहा है, गुंडे-माफियाओं को भी सरकार साफ कर रही है. अब कोई यूपी आता है तो कहता है कितनी सफाई है.
उत्तर प्रदेश से केवल ‘माफियाओं’ की ही सफाई नहीं हुई है, ‘गंदगी’ की भी सफाई हुई है… pic.twitter.com/xPdRujZIqR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2023
बैंकों से सबसे ज्यादा निवेश यूपी में हो रहा है-योगी
आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब सबसे अधिक निवेश करने वाला प्रदेश यूपी है. बैंकों से सबसे ज्यादा निवेश अगर किसी प्रदेश में होता है तो वो उत्तर प्रदेश में होता है. आप सोचिए पहले उत्तर प्रदेश में कोई पैसा भी नहीं लेता था. न बैंक पैसा देता था, बैंक को भी भय रहता था और लेने वाले को भी भय रहता था. लेकिन पिछले 6 साल में बैंक का यूपी के अंदर रेशों 12 प्रसेंट बड़ा है. पहले बैंक के पास ग्राहक जाता था, आज बैंक आपके पास आ रहा है.
पहले बैंक के पास ग्राहक जाता था, आज बैंक आपके पास आ रहा है… pic.twitter.com/aV99AE73b6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2023
ये भी पढ़ें- WFI membership suspended: भारतीय पहलवान अब विश्व चैंपियनशिप में भारत के झंडे तले नहीं…