Friday, November 8, 2024

KK Pathak ने बढ़वाई अपनी छुट्टी, 7 दिनों का दिया आवेदन, लग रहे कई कयास

बिहार: (अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक KK Pathak 7 दिनों की छुट्टी पर चले गए हैं.जानकारी के मुताबिक उन्होंने छुट्टी लेने के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है.पाठक ने मुख्य सचिव से 16 जनवरी तक अवकाश की स्वीकृति ली है. उनकी गैर मौजूदगी में शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को संपूर्ण प्रभार दिया गया है.वे इस अवधि में संपूर्ण कार्यों का निष्पादन करेंगे साथ ही शिक्षा विभाग के एसीएस के प्रभार में रहेंगे.

KK Pathak
KK Pathak

KK Pathak 13 तारीख के इवेंट में नही होंगे शामिल

इसी महीने की 13 तारीख को बिहार सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है.इस कार्यक्रम में अब केके पाठक नहीं रहेंगे. गांधी मैदान में 25 हजार नये शिक्षकों  समेत राज्य भर के 95 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है .जिसमें सीएम नीतीश कुमार के हाथों से यह काम होना है.बिहार सरकार के कार्यक्रम से ठीक पहले केके पाठक ने 7 दिनों का अवकाश लिया है. जिसको लेकर प्रशासनिक गलियों में काफी गहमागहमी मची हुई है.पाठक की गिनती बिहार के सबसे चर्चित आईएसएस अधिकारी के रूप में होती है.इन दिनों वे शिक्षा विभाग और शिक्षकों पर की जा रही कार्रवाई और सुधार को लेकर सुर्खियों में हैं. केके पाठक के अवकाश पर जाने की वजह से 13 जनवरी को होने वाले मेगा इवेंट पर इसका कैसा असर पड़ता है , यह देखने लायक बात होगी.

केके पाठक के आदेशों पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार

शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केके पाठक लगातार एक के बाद एक कई आदेश जारी कर रहे हैं.जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार भी हो रहा है.वहीं केके पाठक का विरोध भी खूब हो रहा है. शिक्षक,नेताओं सहित राजनीतिक दलों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा था.कुछ दिनों पहले ही अलग-अलग दलों के 15 विधान पार्षदों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी.इस मांग में केके पाठक की शिकायत की थी और हटाने की भी मांग की थी.इसी बीच अचानक केके पाठक की दो दिनों की और छुट्टी बढ़ने को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उनकी ओर से लिए जा रहे एक से एक कड़े फैसलों ने जिस तरह से हैरान किया है,उसी तरह उनका छुट्टी पर जाना भी हैरान कर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news