Friday, November 22, 2024

60 साल के एक्स सर्विसमैन ने रची अपने ही अपहरण की साजिश,PFI के नाम पर भेजा धमकी भरा मैसेज

दिल्ली 

दो दिन पहले दिल्ली से गायब 60 साल के एक्स सर्विसमैन राजेंद्र प्रसाद का दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है. राजेंद्र प्रसाद के गायब होने के बाद उनके ही फोन से परिवार के लोगों को वाट्सऐप पर एक मैसेज आया था जिसने हड़कंप मचा दिया था .राजेंद्र प्रसाद के परिवार वाले को वाट्शएप पर दो मैसेज आये – ‘सर तन से जुदा, सर तन से जुदा-फ्रंट ऑफ इंडिया ‘.इस मैसेज के मिलने के बाद परिवार के लोग आनन फानन में पुलिस के पास पहुंचे, पुलिस ने भी तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरु कर दी.

सर तन से जुदा-PFI

मामला 3 दिन पहले 7 नवंबर का है. दिल्ली के प्रेमनगर थाने में सुल्तानपुरी से एक परिवार ने राजेंद्र प्रसाद नाम के व्यक्ति के अगवा होने की रिपोर्ट लिखवाई. परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्हें वाट्सएप पर अगवा हुए 60 साल के एक्स सर्विसमैन  राजेंद्र प्रसाद के फोन से ही दो मेसेज आये , जो PFI के नाम से भेजे गये थे. मैसेज में प्रतिबंधित संगठन PFI के लोगो के साथ लिखा था ‘सर तन से जुदा’ – ये मैसेजे दो बार आया.

PFI के नाम पर क्यों भेजा मैसेज?

पुलिस ने वक्त और हालात को देखते हुए FIR दर्ज किया और जांच शुरु कर दी. पुलिस को जांच में सफलता मिली और राजेंद्र प्रसाद का पता लग गया . पुलिस ने जब गायब हुए व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद से पूछताछ की तो अलग ही मामला सामने आया. पूछताछ में राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वो आर्थिक तंगी और अपने परिवार से परेशान था. इसलिए घर से निकल कहीं जाना चाहता था. यही कारण था कि वो बिना किसी को कुछ बताये अमृतसर के ब्यास चला गया . घर से निकलने के बाद अपने घर वालों को  PFI वाला मैसेज भेजा . पूछताछ में राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि किसी ने उसका अपहरण नहीं किया था बल्कि वो अपनी मर्जी से घर से गया था. घर से निकल कर एक दिन ब्यास के सत्संग भवन में रहा.जहां उसका  दिमाग बदल गया और वो अपने घर के लिए वापस लौट गया. जब वो अपने घर जाने के लिए दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचा तो पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया .फिलहाल राजेंद्र प्रसाद  अपने घर पहुंच गये हैं, और पुलिस का कहना है कि पुलिस का समय खराब करने के लिए जो कानूनी कार्रवाई जरुरी है वो की जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news