Monday, August 4, 2025

Papaya Farming: पपीते की खेती से भी कमा सकते हैं लाखों की रकम,जानिए पपीते की कैसे हो सकता है मुनाफा का सौदा

- Advertisement -

Papaya Farming:  भारत में आज खेती लेकर लोगों में तेजी से रुझान बढ़ रहा है, खासकर फलों और सेहतमंद सब्जियो की खेती के लेकर आज के युवा बेहद चौकन्ने हैं. भारत के युवा अब सेहत की बातें करते हैं और सेहतमंद रहना चाहते हैं. इसके लिए वे अच्छे भोजन की तलाश में रहते हैं जो उनको फिट रखें. किसान को भी बढ़ती डिमांड को ध्यान में रख कर फसल उपज करनी चाहिए.

भारत में किसान अन्य फसलों की खेती से कर रहे हैं तगड़ा मुनाफा

भारत में अब किसान अन्य फसलों की खेती भी खूब कर रहे हैं और उनसे तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान अब सिर्फ सब्जियों, गेंहू, चावल और दाल की खेती तक सीमित नहीं होकर अब वो तरह-तरह के फलों की खेती से भी मुनाफा कमा रहे हैं. किसानों का इन दिनों पपीता की खेती को लेकर भी काफी रुझान बढ़ा है.

किसान पपीता की नई किस्म से कमा रहें हैं लाखों का मुनाफा

किसान पपीता की नई किस्म और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर खेती से अच्छा मुनाफा कर सकते हैं. एक बीघा के बीच में 20वें हिस्से में यानी की एक कट्ठा जमीन में पपीते के चालीस पौधे लगा सकते हैं. इस पौधे को नमी युक्त मिट्टी में लगाते हैं. जिस जमीन में इस पौधे को लगाया जाता हैं उस जमीन में पानी होना जरूरी हैं. इसके पौधे की रोपाई से दस दिन पहले जमीन में एक फीट गड्डा करके छोड़ देना चाहिए. पपीते की रेड लेडी किस्म की रोपाई के 6 महीने बाद फल आना शुरू हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: RJD के 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर बोले प्रशांत किशोर-तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं

रेड लेडी किस्म के पपीते की खेती करने से किसानों को लाखों का फायदा हो रहा है. अगर एक बीघा जमीन की बात करें तो उसमे रेड लेडी किस्म के करीब 800 पौधे लगये जा सकते हैं. एक पौधे में लगभग 100 किलोग्राम पपीते की उपज होती है. पपीते की कीमत बाजार में 40 से 60 रूपए किलो है, यानि की आप पपीते की फसल उगाकर भी लाखों की कमाई कर सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news