दिल्ली : भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को ढ़ूढ़ने के लिए पंजाब पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं,लेकिन अबतक अमृतपाल का कोई पता ठिकाना सामने नहीं आया है. इस बीच हर रोज कहीं न कहीं से भगोड़े अमृतपाल के बारे में दावे किये जा रहे हैं कि उसे देखा गया है.
दिल्ली में नये गेटअप में दिखा अमृतपाल
मंगलवार को दिल्ली से एक सीसीटीवी टीवी फुटेज सामने आया है जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि वो अमृतपाल है. ये वीडियो पूर्वी दिल्ली के मधुविहार इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में तथाकथित अमृतपाल ने अपने बाल छोटे करा लिये हैं, दाढ़ी कटवा ली है और ब्लू जींस में काले चश्मे से साथ सड़क पर चलता नजर आ रहा है. ये वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है .अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है .
भेष बदलकर दिल्ली में घूम रहा है खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल. एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो 21 मार्च का बताया जा है. पुलिस अब इस सीसीटीवी वीडियो की जांच कर रही है. #AmritpalSingh #Amritpal #AmritpalMisleadingPunjab pic.twitter.com/WKuKbrrARe
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 28, 2023
‘वारिस पंजाब दे’ की याचिका पर पंजाब हरियाणा हाइ कोर्ट में हुई सुनवाई
इस बीच अमृतपाल की संस्था ‘वारिस पंजाब दे’ की याचिका पर मंगलवार ( 28 मार्च) को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अमृतपाल की संस्था ‘वारिस पंजाब दे’ ने अदालत में याचिका लगाई है कि अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने पकड़ रखा है और उसे अवैध रुप से हिरासत में रखा हुआ है.
हाइकोर्ट ने ‘वारिस पंजाब दे’ के लीगल एडवाइजर इमान सिंह खारा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके वकील को जमकर फटकार लगाई. अदालत ने “वारिस पंजाब दे’ के वकील से पूछा कि अमृतपाल पुलिस हिरासत में है इसके क्या सबूत है? आप कोई सबूत लेकर आइये कि वो किस थाने में है .अदालत ने ये भी कहा कि एटॉर्नी जनरल बोल रहे हैं कि वो (अमृतपाल) कस्टडी में नहीं है. अगर एटॉर्नी जनरल ये बोल रहे है तो उनकी जिम्मेदारी है. आप भी सबूत लाओ कि वो पुलिस की हिरासत में है तो हम वारंट अफसर लगा देंगे.सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में पंजाब के एटोर्नी जनरल(AG) ने कहा कि पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के नजदीक पहुंच गई हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.