Monday, December 23, 2024

Wayanad Landslide: सीपीआई एमपी ने क्यों की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से वायनाड दौरा करने की अपील?

Wayanad Landslide: वायनाड में आए भूस्खलन को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी वहां राहत बचाव का काम जारी है. वायनाड की त्रासदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. रेस्क्यू के दौरान सामने आ रही संघर्ष की कहानियां भी लोगों को तबाही का अंदाज़ा लगाने में मदद कर रही है. इस बीच केरल से राज्यसभा सांसद संदोष कुमार पी. ने प्रधानमंत्री से केरल आकर तबाही को अपनी आंखों से देखने और आपदा को ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित करने का अनुरोध किया है.

MP Sandosh Kumar P.letter to PM Modi
MP Sandosh Kumar P.letter to PM Modi

वायनाड में मौत का आकड़ा पहुंचा 300 पार

अपने पत्र में सीपीआई एमपी ने वायनाड त्रासदी का आंखों देखा हाल बयां किया है. उन्होंने बताया कि वायनाड में मौत का आकड़ा 300 पार कर गया है. उससे श्री नरेन्द्र मोदी, राज्यसभा सांसद संदोष कुमार पी. ने लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं, 30 जुलाई, 2024 की सुबह केरल के वायनाड जिले में बार-बार भूस्खलन हुआ, जिससे यह क्षेत्र तबाह हो गया. अब तक, इस अभूतपूर्व संकट के बाद मरने वालों की संख्या 300 को पार कर गई है और कई लोगों के अभी भी फंसे होने या लापता होने की आशंका है. क्षेत्र के भूगोल पर भूस्खलन का प्रभाव और संकट की भयावहता ऐसी है कि शव और शरीर के अंग भूकंप के केंद्र से 50-60 किमी दूर पड़ोसी जिलों में पाए जा रहे हैं.”

Wayanad Landslide: पीएम से की वायनाड का दौरा करने की अपील

राज्यसभा सांसद संदोष कुमार पी. ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से अपील की कि वो वायनाड का दौरा करें. संदोष कुमार ने लिखा, “भूस्खलन के कारण पूरे गांव बह गए हैं और विस्थापित लोगों को स्थायी तरीके से राहत और पुनर्वास प्रदान करना एक लंबी चुनौती होगी. इस क्षेत्र के लोगों का दुख बहुत बड़ा है, जैसा कि मैंने पिछले 4 दिनों में देखा है. जबकि केरल को इस कठिन समय में हर जगह से समर्थन और एकजुटता मिल रही है, संघ प्रमुख के रूप में प्रभावित क्षेत्र का आपका दौरा भी आवश्यक है.
क्षेत्र का दौरा करना और तबाही को प्रत्यक्ष रूप से देखना क्षेत्र के लोगों के लिए मददगार हो सकता है और वायनाड भूस्खलन से हुई तबाही को देखते हुए इसे ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित करने में भी मदद कर सकता है.
मुझे उम्मीद है कि आप केरल के लोगों से उनकी ज़रूरत के समय में मिलने का समय निकालेंगे.”

गृहमंत्री अमित शाह से भी की क्षेत्र का दौरा करने की अपील

इसके साथ ही सीपीआई सांसद ने गृहमंत्री से भी वायनाड दोरा करने की अपील करते हुए मांग की कि वायनाड की आपदा को ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित किया जाए.
“श्री अमित शाह, गृह मंत्री, भारत सरकार प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने, आवश्यक कार्रवाई करने और वायनाड भूस्खलन को ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित करने का अनुरोध करते हैं.”

ये भी पढ़ें-Jaishankar in Rajya Sabha: ‘शेख हसीना ने बहुत कम समय में भारत आने की मंजूरी मांगी’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news