फुटबॉल को लेकर वैसे तो भारत में ज्यादा दीवानगी नज़र नहीं आती लेकिन 20 नवंबर से शुरु हुए फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज़ थोड़ा बहुत देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर केरल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस आपस में लड़ते झगड़ते नज़र आ रहे है. दो टीमों को लेकर उनके फैंस के बीच झड़प का ये वीडियो केरल के कोल्लम जिले का बताया जा रहा है. वैसे तो लड़ाई -झगड़ा कोई अच्छी बात नहीं है लेकिन खेल को लेकर नौजवानों की ये दीवानगी अच्छी है.
20 नवंबर से शुरु हुए फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज़ थोड़ा बहुत देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर केरल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस आपस में लड़ते झगड़ते नज़र आ रहे है. झड़प का ये वीडियो केरल के कोल्लम जिले का बताया जा रहा है. #FIFAWorldCup2022 pic.twitter.com/tDbjvXKGDf
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2022
90 सेकेंड लंबा वायरल वीडियो शक्तिउलंगारा का है. इसमें बड़ी संख्या में फुटबॉल फैंस आपस में मारपीट करते देखा जा सकते है.