Monday, December 23, 2024

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, केजरीवाल ने लिखा अमित शाह को खत, अधिकारियों के साथ की बैठक

दिल्ली में सोमवार को बारिश का रिकॉर्ड टूटा ता और अब यमुना नदीं के जलस्तर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालात बिगड़ने के अंदेशे को देख दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने क्रेद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है. इसके साथ ही केजरीवाल ने बुधवार शाम बाढ़ की स्थिति पर सचिवालय में एक आपात बैठक भी की. बैठक में दिल्ली के मंत्री, मेयर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं.

केजरीवाल ने मांगी अमित शाह से मदद

वहीं दिल्ली में बाढ़ के हालात को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित साह से मदद मांगी है. केजरीवाल ने अपने खत में लिखा है कि दिल्ली में यमुना का पानी हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी से बढ़ रहा है. इसलिए हरियाणा सरकार से कहें की पानी सीमित मात्रा में छोड़ें ताकि दिल्ली में यमुना नदी में जल स्तर और न बढ़े. इसके अलावा केजरीवाल ने अमित शाह से जी 20 समिट की मीटिंग का हवाला देते हुए भी मदद मांगी है.
पत्र में लिखा है, “मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि यदि संभव हो तो हथिनीकुंड बैराज से सीमित मात्रा में पानी छोड़ें ताकि दिल्ली में यमुना नदी में जल स्तर और न बढ़े.”

केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग ने भविष्यवाणी की है कि बुधवार रात जलस्तर 207.72 मीटर को पार कर सकता है जो बहुत चिंता का विषय है.

“यमुना नदी का जलस्तर 207.55 मीटर तक पहुंच चुका है, जिसने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज (बुधवार) दोपहर 1 बजे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 207.55 मीटर तक पहुंच गया। यह स्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ज्यादा है.”

केजरीवाल ने कहा, “इससे पहले, 1978 में यमुना नदी ज्यादातर 197.49 मीटर के स्तर तक पहुंच गई थी, जो दिल्ली में बाढ़ की स्थिति थी। 207.55 मीटर के जल स्तर के साथ, यमुना नदी संभावित रूप से किसी भी समय बाढ़ का अनुभव कर सकती है.”

Arvind Kejriwal letter to Amit shah on Delhi flood situation.
Arvind Kejriwal letter to Amit shah on Delhi flood situation.

और राहत शिविर बना रही हैं दिल्ली सरकार-आतिशी

वहीं दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा कि, “हमने राहत शिविर में रह रहे लोगों के लिए खाने, पीने, चिकित्सा की व्यवस्था की है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए हम और अधिक व्यवस्था कर रहे हैं. यमुना का जलस्तर हरियाणा के रास्ते हिमाचल प्रदेश से आ रहे बारिश के पानी की वजह से बढ़ रहा है. हमारी केंद्रीय जल आयोग से बात हुई है. हम हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सरकार से भी बात करेंगे.”
आतिशी ने इन कैंप का दौरा भी किया. जिसका जानकारी आप ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी. ट्वीट में कैंप तस्वीरों के साथ लिखा है. “मिलेनियम बस डिपो के पास @ArvindKejriwal सरकार द्वारा लगाए गए बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया। सरकार द्वारा यहाँ भी बाढ़ पीड़ितों के लिए तमाम बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित की गई है, और ज़िला प्रशासन इनकी देखरेख कर रही है. बाढ़ आना बेशक हमारे क़ाबू में ना हो, पर जनता की रक्षा के लिए सरकार हर ज़रूरी कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi पर मानहानि का मुकदमा करने वाले पूर्णेश मोदी ने फिर दिया राहुल को झटका, सीधे पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news