दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की रैली हुई. मंच पर आते ही अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने दहाड़ना शुरु किया और राजा की कहानी के जरिये पीएम मोदी सरकार के हर उस फैसले पर सवाल किया जिसे लेकर देश में सवाल उठते रहे हैं.
जब PM Modi कहते हैं कि मैं Supreme Court के फैसले को नहीं मानता तो इसे ही Hitlerशाही कहते हैं।
मोदी जी का काला अध्यादेश कहता है-
मैं जनतंत्र को नहीं मानता, अब दिल्ली के अंदर तानाशाही चलेगी।अब जनता Supreme नहीं, LG सुप्रीम है।
– CM @ArvindKejriwal #AAPKiMahaRally pic.twitter.com/FDX2o49VzY
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
नोटबंदी से लेकर बृजभूषण तक सब पर पूछा सवाल
केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने नोटबंदी से लेकर बृजभूषण सिंह के तक का नाम लिये बिना पीएम मोदी पर जमकर हमले किये. राजा की कहानी के जरिये महाकाल का जिक्र किया और कहा कि अब भगवान महाकाल नाराज है. ट्रेन एक्सीडेंट तक की बात की. केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने जनता से कहा कि अब जनता के लिए उस राजा के खिलाफ जागने का वक्त है. जनता जाग जायेगी तो आने वाले समय में परिवार और समाज का भला होगा. केजरीवाल ने कहा कि मैंने जो कहानी बताई है, उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें .
पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया, जो Supreme Court को नहीं मानता!
गली-गली में चर्चा है, ये Modi जी को क्या हो गया? इतना अहंकार?
—CM @ArvindKejriwal#AAPKiMahaRally pic.twitter.com/BtiWe9xbK9
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
चौथी पास राजा की कहानी के जरिये पीएम मोदी पर प्रहार
अऱविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से पीएम मोदी का नाम लिये बिना चौथी पास राजा कह कर संबोधित किया और कहा कि ये राजा पिछले 21 साल से राज कर रहा है लेकिन मैंने दिल्ली में जो केवल 8 साल मे कर दिया क्या वो राजा पूरे देश में ऐसा कर पाया. मैंने स्कूल कॉलेज बनवाये. अस्पताल बनवाये तो मेरे सिपाहियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया. दिल्ली सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे काम नही करने दिया जा रहा है, इसके बावजूद मैंने किसी तरह से दिल्ली के स्कूलों और मेडिकल सेवा में बदलाव किया है.
एक मनीष सिसोदिया ,एक सतेंद्र जैन जायेंगे तो सौ आयेंगे
सीएम केजरीवाल ने दिल्ल की शिक्षा में मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि मनीष अच्छा काम कर रहे थे तो उसे जेल मे डाल दिया. सत्येंद्र जैन अच्छा काम कर रहे थे तो उसे जेल मे डाल दिया. इन्हें लगता है कि काम करने वालों को जेल मे डाल देंगे तो काम रुक जायेगा, तो ऐसा नहीं है. एक मनीष , एक सतेंद्र की जगह पर सौ काम करने वाले तैयार है. काम नहीं रुकेगा.
दिल्ली की जनता से जागने का आह्वान
केजरीवाल ने दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का जिक्र करते हुए कहा कि अध्यादेश लाकर ये सरकार दिल्ली के लोगों का अपमान कर रही है. मैं दिल्ली की जनता के लिए 24 घंटे काम करता हूं वहीं इनके सात सासंद कहां हैं, किसी को पता है?
ये भी पढ़े : –
Lalu Yadav Birthday :76 साल के हुए RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पटना से…
दिल्ली के सांसदों पर बीजेपी की चापलूसी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को ये पूछना चाहिये कि उनके सांसद कहां हैं और उनके सामने क्यों नहीं आते हैं ? सरकार अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रही है . दिल्ली की जनता को इसका जवाब देन चाहिये.एक साल बाद चुनाव होने वाले हैं, चुनाव में राजा को जवाब मिलना चाहिये. कम से कम राजा ऐसा तो होना चाहिये जिसे ये पता हो कि दो हजार के नोट लाने चाहिये या बंद कर देने चाहिये .