Kejriwal-Maan Meeting : दिल्ली में चुनाव हारने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब का रुख कर सकते हैं. मंगलवार को सुबह केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब के मंत्रियों के साथ कपूरथला हाउस में बैठक की . बैठक के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा बैठक में उन सभी मंत्रियों और विधायकों का धन्यवाद किया गया जिन्होने दिल्ली के चुनाव में अथक मेहनत की और चुनाव बहुत अच्छी तरह से लड़ा.
Kejriwal-Maan Meeting में केजरीवाल ने क्या कहा ?
इस बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. कहा जा रहा है कि पंजाब में सीएम भगवंत मान के वर्किंग स्टाइल को लेकर विधायकों में असंतोष है. केजरीवाल ने ये बैठक पंजाब में पार्टी के नेताओं के बीच बढ़ते आंतरिक असंतोष के बीच बुलाई थी. बैठक के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने मीडिया को बताया कि कपूरथला हाउस में आज हुई बैठक में क्या क्या बात हुई.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के साथ पंजाब के CM @BhagwantMann जी, मंत्रियों और विधायकों की हुई Meeting के बाद CM भगवंत मान जी ने मीडिया को किया संबोधित 👇 pic.twitter.com/BhuLy5ewfZ
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2025
अरविंद केजरीवाल और सिसदिया ने विधायकों को कहा धन्यवाद – भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में पंजाब के आम आदमी पार्टी के मंत्रियों- विधायकों ने जमकर काम किया. इसके लिए अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया ने सभी को धन्यवाद कहा. भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब में लोगों के हित के लिए बहुत सारे काम कर रही है. बिजली-पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए काम हो रहा है. इन कामों को अब और गति देनी है.
पंजाब में बड़ी कंपनियां निवेश के लिए आ रही है – भगवंत मान, सीएम पंजाब
पंजाब सीएम ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 10 सालों में जो काम किया है , उतना काम पिछले 70 सालों में नहीं हुआ है. अब दिल्ली के अनुभव का प्रयोग आम आदमी पार्टी पंजाब में करेगी.पंजाब को मॉडल स्टेट के रुप में बढायेंगे. भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब को ऐसा मॉडल स्टेट बनायेंगे कि सारा देश इसे देखेगा. हम साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं इसलिए अधिक से अधिक लोगों के दिल जीतन के लि एकाम करेंगे.पंजाब पहले ही बड़ी कंपनियों ने निवेश करना शुरि कर दिया है जैसे टाटा और ग्रासिम जैसी कंपनी शामिल हैं.
फिलहाल सीएम बदलने की चर्चा पर लगा विराम
पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल किया था लेकिन हाल के दिनों में पंजाब सरकार के भीतर सीएम भगवंत मान को लेकर आंतरिक दरार पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में कयास लगाये जाने लगा है कि अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली से निकल कर पंजाब का रुख कर सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि केजरीवाल अब पंजाब की राजनीति में अधिक प्रत्यक्ष भूमिका निभाने पर विचार कर रहे हैं. लुधियाना की विधानसभा सीट फिलहाल खाली है, इसलिए इस बात पर भी चर्चा चल रही है कि केजरीवाल वहां से चुनाव लड़ सकते हैं और पंजाब सरकार का हिस्सा बन सकते हैं. बैठक के बाद फिलहाल भगवंत मान अपने पद को लेकर आश्वश्त नजर आ रहे हैं.