Sunday, February 23, 2025

अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से मांग, दिल्ली मेट्रो में छात्रों को मिले 50 प्रतिशत की छूट

Kejriwal Letter to PM : दिल्ली चुनाव में अब राजनीतिक दलों की सियासी लड़ाई चरम पर है. शुक्रवार को भाजपा ने  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025  के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणापत्र को जारी करते हुए भाजपा ने पहले ही साफ कर दिया कि उनकी सरकार आई तो दिल्ली में चल रही सभी जन कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, वहीं महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सरकार नयी नयी योजनाएं लेकर आयेगी.

Kejriwal Letter to PM : युवाओं को लुभाने के लिए केजरीवाल की नई तरकीब 

भाजपा के संकल्प पत्र में फ्री वाली घोषणाओं के बाद अब दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए नई तरकीब निकाली है. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें दिल्ली के युवाओं को मेट्रो ट्रेन के किराये में रियासत देने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को मेट्रो के किराये में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है.

Arvind Kejriwal Letter To PM Modi
Arvind Kejriwal Letter To PM Modi

 अरविंद केजरीवाल ने पीएम को भेजे गये पत्र में क्या लिखा..

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाया कि दिल्ली में युवा स्कूल और कॉलेज जाने के लिए अधिकतर छात्र मेट्रो पर निर्भर हैं. ऐसे में अगर उनके कराये में 50 प्रतिशत की कमी कर दी जाती है तो छात्रों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ कम हो सकता है. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो मे केंद्र और दिल्ली सरकार की 50-50 प्रतिशत की भागीदारी है. ऐसे में इस पर होने वाले खर्चे का भी केंद्र और दिल्ली सरकार आधा-आधा वहन करें. इसके साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में जानकारी दी है  कि उनकी सरकार छात्रों के लिए बस पूरी तरह से फ्री करने वाली है.

  दिल्ली मेट्रो परिचालन में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की भागीदारी

दिल्ली में मेट्रो के परिचालन में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों की भागीदारी है.इसलिए केजरीवाल ने युवाओं के हित की बात करते हुए पहले पाशा फेंक दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेट्रो के किराये में छूट देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों को मिल कर कदम उठाने होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news