नई दिल्ली:1 फरवरी को अंतरिम बजट के लिए दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए संसद भवन Parliament House में 31 जनवरी शाम 4:00 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. सांसदों से कहा गया कि इस दिन के लिए वह दर्शक दीर्घा के लिए केवल एक ही पास के लिए आवेदन करें.सांसद के जीवन साथी को प्राथमिकता दी जाएगी.
Parliament House में विजिट के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
संसद भवन में सुरक्षा चूक के बाद अब बजट सत्र में अब परिसर में दर्शकों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है.दर्शकों को पहले संसद में विजिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके अप्रूवल के बाद उनके फोन पर एक क्यू आर कोड दिया जाएगा,जो मोबाइल पर आएगा. दर्शकों को मोबाइल पर आए क्यू आर कोड का प्रिंट आउट लेकर संसद जाना होगा.साथ में आधार कार्ड भी लाना होगा. वही प्रवेश के लिए संसद पहुंचने पर सबसे पहले क्यूआर कोड अप्रूवल करना होगा. वही इन सब की पड़ताल करने के बाद रिसेप्शन पर दर्शकों का बायोमेट्रिक होगा और फोटोग्राफ लिया जाएगा.इसके बाद दर्शन को विजिटर गैलरी के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा. इसके बाद लोगों को दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड टाइप करना होगा. उसके बाद ही बैरियर खुलेगा.
दर्शकों को स्मार्ट कार्ड वापस जमा करना जरूरी
वहीं संसद से वापस जाने से पहले दर्शकों को स्मार्ट कार्ड वापस जमा करना होगा,अगर कोई कार्ड जमा नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और उसकी आगे कभी भी संसद परिसर में एंट्री नहीं होगी. सांसदों को कहा गया है कि अपने विजिटर के पास के लिए कम से कम तीन दिन पहले अप्लाई करें ताकि पुलिस वेरिफिकेशन हो सके.1 फरवरी को अंतरिम बजट के लिए भी दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए 31 जनवरी शाम 4:00 बजे तक आवेदन हो सकता है.सांसदों से कहा गया कि इस दिन के लिए वह दर्शक दीर्घा के लिए केवल एक ही पास के लिए आवेदन करें, हालांकि संसद के जीवन साथी को प्राथमिकता दी जाएगी. दर्शक दीर्घा की क्षमता के हिसाब से पास बनने के बाद तुरंत बंद कर दिया जाएगा सांसदों से कहा गया है कि वह अंतरिम बजट के लिए गैलरी पास के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें.
क्या था संसद सुरक्षा मामला ?
13 दिसंबर को देश की संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी मनाई जा रही थी.उसी दिन संसद में दो लोग घुस आये.विजिटर पास से घुसे दोनों युवक विज़िटर्स गैलरी से कूदकर सीधे सदन में पहुंच गए. इसके बाद अपने जूतों में छिपाकर लाए स्मोक गैस का इस्तेमाल भी किया. जिसकी वजह से सदन में धुआं फैल गया.इन दोनों युवकों की पहचान लखनऊ के रहने वाले सागर शर्मा और मैसूरके रहने वाले मनोरंजन डी के रूप में हुई थी.दोनों BJP के सांसद प्रताप सिम्हा की सिफारिश पर पास लेकर संसद की कार्यवाही देखने के लिए घुसे थे.इनके दो साथियों ने संसद के बाहर भी हंगामा किया. नीलम और अमोल शिंदे नाम के दो लोगों ने ट्रांसपोर्ट भवन की ओर वाले संसद के गेट के बाहर स्मोक गैस छोड़ी और नारेबाज़ी भी की.पुलिस ने इन दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया था.