पटना
ब्यूरोचीफ-अभिषेक झा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेकर राव ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली. सीएम नीतीश कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद तेलंगाना सीएम केसीआर सीधे राबड़ी आवास पहुंच गये. लालू यादव के घर पर केसीआर का स्वागत लालू परिवार के सदस्यों में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने किया .
बता दें कि तेलंगाना सीएम केसीआर बिहार दौरे पर हैं. बुधवार सुबह वे पटना पहुंचे थे, जहां श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के सपूतों और हैदराबाद दुर्घटना के मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR शामिल हुए.उन्होंने अपनी तरफ से गलवान में शहीद जवानों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मदद के तौर पर दिये वही हैदराबाद हादसे के पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख की राशि दी. श्रद्धांजलि सभा के बाद तेलंगाना सीएम केसीआर ने प्रेस को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे..