Friday, November 22, 2024

Congress convention: रायपुर पहुंचे AICC प्रभारी केसी वेणुगोपाल, कहा- जहां भी चुनाव या महाधिवेशन होता है, वहां ईडी आती है

छत्तीसगढ़ में 24, 25 और 26 परवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें अधिवेशन (Congress convention) के लिए नेताओं के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है. मंगलवार को एआईसीसी प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे हैं. वह रायपुर में अधिवेशन (Congress convention) की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक करेंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता कवासी लखमा, मोहन मरकाम सहित दूसरे कई नेता केसी वेणुगोपाल के स्वागत के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Sonu Nigam: सेल्फी के चक्कर में सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की, मुंबई पुलिस…

ईडी छापेमारी पर क्या बोले केसी वेणुगोपाल

रायपुर पहुंचते ही कांग्रेस महासचिव ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि हमें पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है. वेणुगोपाल ने कहा कि,” ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति का नतीजा है. सीबीआई और ईडी के नाम पर बीजेपी डरा नहीं पाएगी. कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है, हमें कानून पर भरोसा, कानून के अनुसार लड़ेंगे. हमे पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है. जहां भी चुनाव या महाधिवेशन (Congress convention) है, ईडी वहां आती है. पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है”

सोमवार को ईडी दफ्तर पर कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दे सोमवार अपने दर्जन भर से ज्यादा नेताओं के घर पड़ी रेड से नाराज़ युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर पर जमकर नारेबाजी की और ईडी कार्यालय के सामने का गेट भी तोड़ डाला. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की सीआरपीएफ के जवानों के साथ धक्का मुक्की भी हुई. सीआरपीएफ के प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news