Wednesday, March 19, 2025

Bigg Boss 17: Ankita Lokhande ने अपने पति विक्की जैन के लिए रखा करवाचौथ का व्रत

Bigg boss 17 की मशहूर जोड़ी अंकिता और विक्की सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. इस बार दोनों के ट्रेंड करने की वजह कोई लड़ाई या झगड़ा नहीं है बल्की करवा चौथ है. घर में गमेश लड़ाई करता नज़र आने वाला ये कपल गुरुवार के एपिसोड में करवा चौथ मनाता नज़र आएगा. जी हैं विक्की पर हमेशा खुद को नज़र अंदाज करने का आरोप लगाने वाली Ankita Lokhande ने अपने पति विक्की जैन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. बिग बॉस के प्रोमों में वो दिन भर भूखी रह कर शाम को चाँद को देख कर व्रत तोड़ती नज़र आ रही हैं. दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ankita laukhande
                             ankita laukhande

Ankita Lokhande ने रखा करवाचौथ का व्रत

देश भर मैं करवा चौथ काफी धूम धाम से मनाया गया. इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति के लिए व्रत रखती है ,और पति की पूजा करती है और अपने पति के लिए लम्बी उम्र मांगती हैं. वही bigg boss मैं अंकिता और विक्की के बढ़ते हुए झगड़े के बीच अंकिता लोखंडे दुल्हन सी सजी हुई दिखाई दी, अंकिता ने रेड कलर की साड़ी और विक्की ने ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. दोनों ही कपल बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहे है. अंकिता लोखंडे दिन भर भूखी रखकर शाम को चाँद के साथ छलनी मैं अपने पति को देख कर व्रत तोड़ा नज़र आ रही हैं. वही bigg boss की ऐश्वर्य ने भी अपने पति नील के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और नील की मांगी लंबी उम्र की दुआ मांगी.

Ankita की तस्वीरें हुई वायरल

अंकिता और विक्की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों इस तस्वीर में काफी रोमांटिक अंदाज मैं नज़र आ रहे हैं. वही दोनों का ये प्यार देख फैंस काफी शॉक्ड नजर आ रहे है. वही करवा चौथ पर दोनों तस्वीर मैं बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan: गणतंत्र दिवस पर होगी Fighter और Thangalaan की टक्कर, ऋतिक…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news