Thursday, December 12, 2024

Karpuri Thakur 100th birth anniversary: नीतीश कुमार ने एक तीर से किए कई शिकार कहा- कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा ले कभी परिवार को बढ़ावा नहीं दिया

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) :बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती पर पटना के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला है.

नीतीश कुमार ने एक बयान से साधे कई निशाने

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल राजनीति में लोग अपने परिवार को ही आगे बढ़ाते हैं , लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी नहीं बढ़ाया. कर्पूरी ठाकुर जी से सीख कर ,उनके नक्शे कदम का अनुकरण करते हुए हमने भी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया.

नीतीश कुमार ने अपने इस एक बयान से आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों पर निशाना साधा. नीतीश कुमार के इस बयान में नाम नहीं लेने से इसके चपेटे में मंच पर बैठे लालू के बेटे तेजस्वी यादव पर था, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सभी आ गए.

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पर भी कसा तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, पीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ‘पूरा श्रेय’ लेने का दावा कर सकते हैं. नीतीश न कहा, “मुझे मेरी पार्टी के सहयोगी और दिवंगत नेता के बेटे रामनाथ ठाकुर ने बताया कि घोषणा के बाद प्रधान मंत्री ने उन्हें फोन किया था. अभी तक पीएम ने मुझे फोन नहीं किया है. संभव है कि वह इस कदम का पूरा श्रेय ले सकें. जो भी हो, मैं मीडिया के माध्यम से उस मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को धन्यवाद देता हूं जो मैं बिहार में सत्ता संभालने के बाद से उठाता रहा हूं.”

भारत रत्न देने के फैसले को जाति सर्वेक्षण से जोड़ा

नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव की तरह केंद्र सरकार के कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले को अपने जाति सर्वेक्षण से जोड़ते हुए कहा, “वह कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने अन्य पिछड़े वर्गों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को प्रेरित किया. जाति सर्वेक्षण, जिसे हमने आयोजित किया और वंचित वर्गों के लिए कई अन्य कल्याणकारी उपायों के साथ लागू किया, को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.”
वहीं पटना के बाद समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे सीएम ने कहा, कर्पूरी ठाकुर जी अपने बेटे रामनाथ ठाकुर को आगे नहीं बढ़ाया है. हमने रामनाथ ठाकुर जी यानी अपने भाई को सांसद बनाया है.

ये भी पढ़ें-Karpuri Thakur 100th birth anniversary: बिहार विधान मंडल परिसर में दी श्रद्धांजलि,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news