Thursday, December 12, 2024

Karnataka Voting 2023: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति, लेखिका सुधा मूर्ति, अभिनेता प्रकाश राज और ऋषभ शेट्टी ने डाला वोट

कर्नाटक में 16वीं विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार को मतदान किया जा रहा है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है जबकि क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस भी यहां काफी ताकत रखती है. सुबह से ही राज्य के लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

आओ और मतदान करो-सुधा मूर्ति

बैंगलुरु के जयनगर में लेखिका सुधा मूर्ति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा उनसे(युवाओं) कहती हूं कि आओ और मतदान करो और फिर तुम्हारे पास बात करने की शक्ति है, मतदान के बिना तुम्हारे पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है.”

मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे-नारायण मूर्ति

सुधा मूर्ति के पति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी जयनगर में मतदान किया. नारायण मूर्ति ने कहा, “यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे.”

हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है-अभिनेता प्रकाश राज

वहीं बेंगलुरु में अभिनेता प्रकाश राज ने भी अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव को जगह है जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है. सौहार्द बनाकर रखना है.”

वोट डालने पहुंची दुल्हन

इस खास लोगों के साथ ही चिक्कमगलुरु से भी एक रोचक तस्वीर देखने को मिली. यहां के मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली में एक दुल्हन सज धजकर वोट डालने पहुंची.

ऋषभ शेट्टी ने डाला वोट

उडुपी के एक मतदान केंद्र पर अभिनेता ऋषभ शेट्टी  ने भी अपना वोट डाला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news