कर्नाटक में 16वीं विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार को मतदान किया जा रहा है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है जबकि क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस भी यहां काफी ताकत रखती है. सुबह से ही राज्य के लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
#WATCH इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। #KarnatakaElections pic.twitter.com/qijrJ98Kgp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
आओ और मतदान करो-सुधा मूर्ति
बैंगलुरु के जयनगर में लेखिका सुधा मूर्ति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा उनसे(युवाओं) कहती हूं कि आओ और मतदान करो और फिर तुम्हारे पास बात करने की शक्ति है, मतदान के बिना तुम्हारे पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है.”
#WATCH मैं हमेशा उनसे(युवाओं) कहती हूं कि आओ और मतदान करो और फिर तुम्हारे पास बात करने की शक्ति है, मतदान के बिना तुम्हारे पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है: लेखिका सुधा मूर्ति, जयनगर, बेंगलुरु#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/w36809JlIM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे-नारायण मूर्ति
सुधा मूर्ति के पति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी जयनगर में मतदान किया. नारायण मूर्ति ने कहा, “यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे.”
#WATCH यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति, जयनगर#KarnatakaAssemblyElection2023 https://t.co/0Hvrl3X2O8 pic.twitter.com/3f0tz7lgAj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है-अभिनेता प्रकाश राज
वहीं बेंगलुरु में अभिनेता प्रकाश राज ने भी अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव को जगह है जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है. सौहार्द बनाकर रखना है.”
हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है। चुनाव को जगह है जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है। हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है। सौहार्द बनाकर रखना है: मतदान करने के बाद अभिनेता प्रकाश राज, बेंगलुरु #KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/wzpXBwQ8Hr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
वोट डालने पहुंची दुल्हन
इस खास लोगों के साथ ही चिक्कमगलुरु से भी एक रोचक तस्वीर देखने को मिली. यहां के मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली में एक दुल्हन सज धजकर वोट डालने पहुंची.
चिक्कमगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव जारी है। एक दुल्हन मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली पर अपना वोट डालने पहुंची। #KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/XLTKxVArMh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
ऋषभ शेट्टी ने डाला वोट
उडुपी के एक मतदान केंद्र पर अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने भी अपना वोट डाला
अभिनेता ऋषभ शेट्टी उडुपी के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। #KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/kUDT8j0pnL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023