Friday, October 18, 2024

Karnataka Result 2023: कर्नाटक में सरकार बनाने की रेस में कांग्रेस बीजेपी से आगे निकली, रुझानों में कांग्रेस ने पार किया जादुई आंकड़ा

शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए गिनती जारी. 224 विधानसभा सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में जादुई आकड़ा 113 सीटें का है. कांग्रेस रुझानों में इस आंकड़े को पार कर गई है.

बीजेपी को 30 के करीब सीटों का नुकसान

शुरुआती रुझानों में 2018 के मुकाबले बीजेपी को 30 के करीब सीटों का नुकसान नज़र आ रहा है. 2018 में बीजेपी को कर्नाटक विधानसभा में 104 सीटें मिली थी, जो अब घट कर 75 से 80 के बीच रहने की संभावना है.

कांग्रेस बहुमत की ओर

वहीं पिछली विधानसभा यानी 2018 में 78 सीटों वाली कांग्रेस 16वीं विधानसभा में 113 का जादुई आंकड़ा छूती नज़र आ रही है. हलांकि अभी कांग्रेस खेमे में जश्न पूरी तरह शुरु नहीं हुआ है और उसके दोनों मुख्यमंत्री दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मीडिया से दूरी बनाए हुए है.

जेडीएस को है किंग मेकर बनने की उम्मीद

वहीं जेडीएस जिसे 2018 में 37 सीटें मिली थी, इसबार भी किंग मेकर बनने की उम्मीद कर रही है. उसकों 30 से 31 के करीब सीटें मिलती दिख रही है. हलांकि अभी 4 राउंड की काउंटिंग भी पूरी नहीं हुई है इसलिए अभी भी फेर बदल की गुंजाइश बाकी है.

10 मई को हुआ था मतदान

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. 10 मई को राज्य की 224 सीटों पर 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें-CBI Raid: आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, एक साथ 29 जगहों पर CBI की रेड

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news