Sunday, September 8, 2024

Kargil Vijay Diwas : करगिल के वीर शहीदों को देश ने किया याद,पीएम ने करगिल पहुंचकर अर्पित किये श्रद्धा सुमन

Kargil Vijay Diwas : आज 26 जुलाई को देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है.ये दिन हिंदुस्तान के उन वीर जांबाजों सपूतों को समर्पित है जिन्होंने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के नापाक इरादों को अपने वज्र होंसलों से कुचल दिया था. भारत के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की बली चढ़ाकर कारगिल की ऊंची चोटियों पर विजय पताका लहराया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करगिल पहुंचकर देश के वीर सपूतों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

PM Modi in Kargil
PM Modi in Kargil

Kargil Vijay Diwas :  आतंकवाद के सरपरस्त को भारत की खुली चेतावनी 

करगिल का युद्ध भारत के लिए सबसे कठिन जंग थी, लेकिन भारत के वीर सपूतों ने बर्फ से भरी इन करगिरल की चोटियों को अपने रक्त से लाल करके पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज देश अपने वीर शहीदों को याद कर रहा है.

करगिल के युद्ध के वीर सपूत कैप्टन विक्रम बत्रा, कै.सौरभ कालिया, ग्रेनेडियर विजेंद्र सिंह देहरा, सेनानायक ब्रह्म दास, राइफल मैन राकेश कुमार, राइफलमैन अशोक कुमार,नायक वीर सिंह, नायक लखवीर सिंह, राइफलमैन संतोष सिंह और राइफलमैन जगजीत सिंह हवलदार सुरेंद्र सिंह, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह , राइफलमैन जंग महंत ये वो नाम हैं जो करगिल में अपनी शहादत के लिए याद आज नम आंखों से शौर्य बलिदान के लिए याद किये जा रहे हैं

करगिल के वीर शहीदों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि करगिल में भारत के जवानों ने केवल एक युद्ध नहीं जीता था बल्कि असत्य पर सत्य की जीत को स्थापित किया था. पीएम मोदी ने करगिल के युद्ध को याद करते हुए कहा कि जिस समय भारत शांति और सौहाद्र के लिए प्रयास कर रहा था, उस समय पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दुनिया दिखाया.आतंकवाद के सरपरस्तों को पीएम मोदी ने दो टूक में खुली देते हुए कहा कि आतंकवाद के सरपरस्त संभल जायें.

प्रधानमंत्री मोदी ने करगिल में वीर शहीदों को श्रद्दांजलि देते हुए कहा कि  कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान और देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं.दिन महीना साल यू हीं गुजरते रहैंगे लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए जिन्होने अपने प्राणो की आहूति दी है उनका सदा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा. ये देश सदा उन वीर शहीदों का कर्जदार रहेगा जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर देश की सुरक्षा को सर्पोवरि रखा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news