Tuesday, March 11, 2025

Kapil Sharma-Sunil Grover Fight : लंबे समय के बाद फिर साथ आये कपिल और सुनील,प्रमोशनल वीडियो में भी लड़ते नजर आये दोनो स्टार

Kapil Sharma-Sunil Grover Fight : कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई बड़ी अनबन से हर कोई वाकिफ है. उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि वे साथ आएं. तो दर्शकों के इंतजार को विराम देते हुए  30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट हो चुकी है. शो की एक प्रमोशनल क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर के हालचाल लेते नजर आ रहे हैं. Kapil Sharma-Sunil Grover Fight दोनों के बीच तकरार को दर्शक खास तौर से पसंद करते हैं, यही कारण है कि प्रमोशनल क्लीप में भी दोनो एक दूसरे की बेइज्जती करते ही नजर आते हैं.

Kapil Sharma-Sunil Grover Fight : 6 साल बाद रि-यूनियन 

कपिल शर्मा की टीम एक बार फिर से दर्शकों के चेहरे पर स्माइल लाने और एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं. इस बार प्लैटफॉर्म ओटीटी होगा. कपिल शर्मा का नया शो नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. इस बार शो का नाम भी थोड़ा हटके है. शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ है.

दावा है कि दर्शकों को ये जोड़ी बेहद पसंद आने वाली है. इंट्रेस्टिंग बात ये है कि सुनील ग्रोवर 6 साल बाद कपिल शर्मा के साथ नज़र आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है जिसमें कपिल अपनी टीम के साथ सुनील का स्वागत करते हैं. सुनील कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह सहित बाकी सभी से भी हाथ मिलाया.

 

इन्हीं बातों से झगड़े हो जाते हैं- कपिल

कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर से कहते हैं, ‘वैसे तो मैं देखता रहता हूं आपको, मतलब फिल्मों में, वेबसीरीज वगैरह में . इसके जवाब में  सुनील गिरोवर कहते हैं , मैं भी आपका काम एंजॉय करता हूं. कपिल फिर पूछते हैं, ‘लेटेस्ट क्या देखा आपने?’ सुनील जवाब देते हैं, ‘डिलीवरी ऐप पर खाना-वाना.

कपिल शर्मा  सुनील ग्रोवर से बड़े स्टाइल में बोलते हैं, ‘अच्छा आपने भी ज्विगाटो देखी?’ सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के मुंह पर ही उनकी बेइज्जती कर देते हैं, ‘नहीं मैंने नहीं देखी. ‘ यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह जोर से हंसने लगती हैं. फिर कपिल कहते हैं, ‘हां, इन्हीं बातों से झगड़े हो जाते हैं. ‘ फिर सब हंस पड़ते हैं. हालांकि उनका ये वाला झगड़ा हंसी-मजाक में था.

 वायरल क्लिप पर लोगो के कमेंट

इस क्लिप पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है- रीयूनियन ऑफ द सेंचुरी. एक ने लिखा है- कपिल पर भारी है ये बंदा. एक कमेंट है, ईगो साइड में रखो, दरअसल दोनों को शो के लिए एक-दूसरे की जरूरत है. एक अन्य कमेंट है- जब पैसे खत्म हो जाएं तो सारी अकड़ निकल जाती है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के वरिष्ठ आइएएस K K Pathak जायेंगे दिल्ली, खुद मांगा डेपुटेशन,नीतीश सरकार ने भी दिया नो ऑब्जेक्शन – सूत्र

सुनील ग्रोवर ने बताई झगड़े की वजह

सुनील ग्रोवर से एक इंटरव्यू में जब ये सवाल पूछा गया कि 6 साल पहले कपिल से उनका झगड़ा क्या खत्म हो गया है या फिर उन्होंने कपिल शर्मा को माफ कर दिया है. इसके जवाब में एक्टर सुनील ग्रोवर ने कहा – ‘जी हां हमारा शो आ रहा है, एक बार फिर से मैं अपने एक्स को स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ बिल्कुल पहले की तरह ही काम करने जा रहा हूं. इस बार एक नए अंदाज़ से हम कॉमेडी को पेश करने वाले है. हमारा झगड़ा सिर्फ एक तरह का पब्लिसिटी स्टंट था जिससे कि हम अपना नया शो लॉन्च कर पाएं. सुनील ग्रोवर के इस जवाब से ये साफ पता लगता है कि कपिल के साथ हुए अपने झगड़े पर वो कोई निगेटव कमेंट नहीं करना चाहते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news