उत्तर प्रदेश में हर साल कांवड़ यात्रा का नजारा बेहद ख़ास होता है. ये त्यौहार ऐसा होता हैं जहाँ क्या हिन्दू क्या मुस्लिम क्या सिख सभी एक साथ आगे आकर कांवड़ यात्रियों की सेवा करते हुए नज़र आते हैं. जगह-जगह खाने पीने की व्यवस्था और उनकी चिकित्सीय देखभाल के लिए मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इस बार कांवड़ियों के लिए योगी सरकार ने ख़ास तैयारियां की. आसमान से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के साथ साथ सभी मार्गों में सुरक्षा और साफ-सफाई से लेकर बिजली तक की सुविधा उपलब्ध कराई गई. जिसकी तारीफ़ आज देश भर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में हो रही हैं.

पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी खुद हेलीकॉप्टर पर चढ़कर कांवड़ियों पर फूलों की बारिश करते नज़र आये. सिर्फ इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा से लेकर जलाभिषेक तक के कार्यक्रमों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाये गए.

सुरक्षा के लिहाज़ से संवेदनशील जगहों पर CCTV से निगरानी रखी जा रही है. कांवड़ियों के लिए परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची जा रही है. ताकि किसी भी कांवड़ यात्री के स्वस्थ्य के साथ कोई भी लापरवाही ना हो. इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है.

इसी के साथ देश के हालातों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों का भी खास ध्यान रखा गया. इस दौरान भारत की धर्म निरपेक्षता की मिसाल देती हुई भी कई तस्वीरें सामने आई है. जो सांपद्रायिक तनाव पैदा करने वाले उपद्रवियों के मुँह पर एक ज़ोरदार थप्पड़ है. यहां मुस्लिम युवाओं ने भी कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत करते नज़र आये.