Kannouj accident : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब रेलवे स्टोशन परिसर में बन रही एक बिल्डिंग की लिंटर गिर गया.इस घटना में 40 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि स्टेशन की दूसरी मंजिल पर हाल ही में बना निर्माणाधीन लेंटर अचानक ढह गया और वहां काम कर रहे कई मजदूर दब गये. कई मज़दूरों की मौत की आशंका है.
Kannouj accident : सीएम योगी ने बचाव कार्य तेज करने के दिये निर्देश
घटना के बाद बचाव कार्य के लिए प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गये हैं.अचानक हुई इस घटना ने किसी को निकलने का मौका नही दिया. लोग मलबे के अंदर दब गए. प्रशानस के लोगों ने कुछ लोगों को बाहर निकाल है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए बचाव कार्य को तेज करने का निर्देश दिये हैं. अधिकारियों को रेस्क्यू और हर संभव मदद का निर्देश दिया है.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब भोजन का समय था. मौके पर पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री और कन्नौज से विधायक असीम अरुण ने बताया कि मलबे से अब तक 23 मजदूरों को निकाला गया है. कुछ लोगों को हल्की चोटे ई हैं. 3 लोगों को बेहतर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है.
ये हादसा कन्नौज रेवले स्टेशन परिसर मे हो रहे सैदर्यीकरण के लिए बनाई जा रही बिल्डिंग मे हुआ है. फिलहाल राहत औऱ बचाल का कां जारी है.