Kangana Ranaut In Politics: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों की वजह से लोगो के बीच चर्चा में रहती हैं. हर मुद्दे पर अपनी राय देने की वजह से कई बार कंगना रनौत लोंगो द्वारा ट्रोल भी हुई हैं इसके बावजूद उसके वो अपनी राय हर मुद्दे पर देती ही रहती हैं. काफी समय से कंगना रनौत को लेकर एक अफवाह आग की तरह फैल रही थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक्टिंग क्वीन राजनीती में एंट्री ले सकती हैं, और 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
Kangana Ranaut लड़ सकती हैं BJP टिकट पर चुनाव !
अपने विचारों को लेकर हर बिंदास रहने वाली कंगना रनौत अक्सर राजनीतिक हस्तियो के साथ मिलते जुलते नजर आती है. हाल ही में ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी के जिस किरदार को निभाया है वो उन्हें राजनीति के औऱ करीब ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. अगर इस फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर असर छोड़ा तो कंगना रनौत की राजनीति में इंट्री आसान हो जाायेगी . कंगना रौनत अक्सर पीएम मोदी की तारीफ करती नजर आती हैं.कंगना रनौत को हाल ही मे देश के प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है.
कंगना रनौत का राजनीति से रिश्ता
कंगना रनौत हलांकि प्रत्यक्ष रुप से अभी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं है , लेकिन उनका परिवार हिमाचल प्रदेश के प्रभावशाली परिवारों में गिना जाता है. कंगना के परिवार की दो पीढ़ियां राजनीति में रही है. परदादा विधायक रह चुके हैं, वहीं वर्तमान में कंगना रनौत की मां आशा रनौत 2020 से बीजेपी में हैं. उन्होने बाकायदा बीजेपी की सदस्यता हासिल की है. परिवार का झुकाव बीजेपी की तरफ रहा है. वहीं कंगना रनौत भी अक्सर बीजेपी के लिए मुखर होकर बोलती नजर आती हैं. यही कारण है कि अब कंगना रनौत के राजनीति में आने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.
कंगना रनौत का राजनीति में आने को लेकर बयान
मीडिया के गलियारों में चल रही चर्चा को लेकर कंगना रौनत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने ही अंजाद मे इसका जवाब दिया. कंगना ने कहा कि ‘मैं पार्टी (BJP) की स्पोकपर्सन नहीं हूं. ये ऐलान करने के लिए न ही सही जगह और न ही सही समय है और अगर ऐसा कुछ होता है तो इसकी अनाउंमेट पार्टी अपने हिसाब से सही समय और सही जगह पर कर देगी. हालांकि एक्ट्रेस ने BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात पर साफ इंकार कर दिया है.
आपको बता दें कि कंगना रनौत पहले भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. अगर कंगना रनौत चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें हिमाचल की मंडी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. खबरों के मुतबाकि बीजेपी मंडी सीट से उम्मीदवारों के लिए कई नामों पर सोच-विचार कर रही यही जिसमे एक्ट्रेस यानी की कंगना रनौत का नाम भी शामिल है.