Sunday, February 23, 2025

Kangana Ranaut slapped : कंगना ने थप्पड़ मारने वाली जवान पर हुई कार्रवाई, कंगना ने थप्पड़ को आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा

Kangana Ranaut slapped : कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के  बाद थप्पड़ मारने वाली जवान पर कार्रवाई हो गई है. उसे ड्यूटी से फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. इस बीच कंगना रनौत ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी करके जानकारी दी है कि चंडीगढ़ एय़रोपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई. महिला जवान ने उन्हें चेहरे पर मारा .कंगना रनौत ने कहा कि जब मैने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो कहने लगी कि वो फार्मर्स  प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती है.  इस घटना को मंडी की नई नवेली सांसद ने आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ दिया है. कंगना ने कहा कि मैं अभी पूरी तरह से सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में आतंकवाद और  उग्रवाद जिस  तरह से बढञ रहा है , उसे हम कैसे निबटे देखना होगा.

Kangana Ranaut के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर  क्या हुआ?

ये घटना तब हुई जब कंगना रनौत चुनाव के बाद चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी. जिस समय कंगना रनौत एयरपोर्ट के लाउंज मे बैठी अपनी फ्लाईट का इंतजार कर रही थी, उसी समय वहां ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ की महिला जवान ने आकर सीधे कंगना के थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर वायर वीडियो के मुताबिक  सीआईएसएप की ये महिला जवान कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान उनके रुख से नाराज थी. किसान आंदोलन के दौरान कंगन ने जिस तरह से किसानों के खिलाफ बयानबाजी की थी उससे ये महिला जवान नराज थी.

कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंची

हलांकि चंडीगढ़ से जानकारी मिल रही है कि कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंच गई है . दिल्ली पहुंचकर उन्होने सीआईएसएऱ जवान के खिलाप शिकायत दर्ज कराई

ये भी पढ़े :- Kangana Ranaut got slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कर्मी ने मारा थप्पड़,…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news