Kangana Ranaut slapped : कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद थप्पड़ मारने वाली जवान पर कार्रवाई हो गई है. उसे ड्यूटी से फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. इस बीच कंगना रनौत ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी करके जानकारी दी है कि चंडीगढ़ एय़रोपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई. महिला जवान ने उन्हें चेहरे पर मारा .कंगना रनौत ने कहा कि जब मैने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो कहने लगी कि वो फार्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती है. इस घटना को मंडी की नई नवेली सांसद ने आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ दिया है. कंगना ने कहा कि मैं अभी पूरी तरह से सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद जिस तरह से बढञ रहा है , उसे हम कैसे निबटे देखना होगा.
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
Kangana Ranaut के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?
ये घटना तब हुई जब कंगना रनौत चुनाव के बाद चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी. जिस समय कंगना रनौत एयरपोर्ट के लाउंज मे बैठी अपनी फ्लाईट का इंतजार कर रही थी, उसी समय वहां ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ की महिला जवान ने आकर सीधे कंगना के थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर वायर वीडियो के मुताबिक सीआईएसएप की ये महिला जवान कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान उनके रुख से नाराज थी. किसान आंदोलन के दौरान कंगन ने जिस तरह से किसानों के खिलाफ बयानबाजी की थी उससे ये महिला जवान नराज थी.
CISF woman who slapped Kangana Ranaut #KanganaRanaut pic.twitter.com/fLL9O7CpT9
— Siddharth (@SidKeVichaar) June 6, 2024
कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंची
हलांकि चंडीगढ़ से जानकारी मिल रही है कि कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंच गई है . दिल्ली पहुंचकर उन्होने सीआईएसएऱ जवान के खिलाप शिकायत दर्ज कराई
ये भी पढ़े :- Kangana Ranaut got slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कर्मी ने मारा थप्पड़,…