Kangana Ranaut got slapped: हिमाचल के मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की खबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा है. इस बात की जानकारी खुद कंगना की टीम ने मीडिया को दी है.
Kangana Ranaut got slapped, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की कर्मी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा. वह फ्लाइट यूके 707 से दिल्ली जा रही थीं. सुरक्षा जांच से गुजरने और बोर्डिंग की ओर बढ़ने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ यूनिट की एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. इसके बाद, कंगना रनौत के साथ मौजूद मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की.
CISF’s Kulwinder Kaur slapped Kangana Ranaut at #Chandigarh airport because she was allegedly upset with Kangana’s statements over farmers’ protests.
Kangana is not only an actress but also a sitting MP from Mandi now.
Such a shameful act!#KanganaRanaut pic.twitter.com/ReZbSScmYt
— Kartikey Tripathi (@callmekartikey) June 6, 2024
किसान आंदोलन के दौरान दिए बयानों से नाराज़ थी सुरक्षाकर्मी
ऐसा बताया जा रहा है कि जिस महिला सुरक्षा कर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है वो कपूरथला, पंजाब से हैं. जानकारी के मुताबिक वो किसान आंदोलन के दौरान कंगना के दिए बयानों से नाराज़ थी. असल में कंगना ने किसानों को आतंकवादी कहा था. कंगना रनौत ने किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी और खलिस्तानी कहकर बुलाया था. इससे विवाद इतना बढ़ा कि एक्ट्रेस के खिलाफ कई शहरों में शिकायत भी दर्ज हुई थी.
फिलहाल बताया जा रहा है कि कंगना दिल्ली पहुंच गई है और उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.