Friday, November 22, 2024

Kanhaiya kumar : दिल्ली में मनोज तिवारी को टक्कर देंगे कन्हैया कुमार,कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

दिल्ली : बीजेपी के स्टार उम्मीदवार मनोज तिवारी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने उत्तर पूर्व दिल्ली से अपने धाकड़ और बेबाक उम्मीदवार कन्हैया कुमार Kanhaiya kumar को मैदान में उतारा है. वहीं चांदनी चौक से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है.

Kanhaiya kumar उत्तर पूर्व दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार

कांग्रेस ने दिल्ली की 3 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आज कांग्रेस ने 10 उम्मीवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें दिल्ली की 3 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 3 सीट पर कांग्रेस और 4 सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के खाते में उत्तर पूर्व दिल्ली, चांदनी चौक और नार्थ वेस्ट दिल्ली आया है. कांग्रेस ने चांदनी चौक से वेटरन लीडर जेपी अग्रवाल और नार्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है.

कन्हैया कुमार राहुल गांधी की पसंद के उम्मीदवार – सूत्र 

कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली कन्हैया कुमार को उतारा है, बताया जा रहा है कि इस सीट से अरिंदर सिंह लवली चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार के नाम को तरजीह दी और कन्हैया कुमार के नाम पर मुहर लगी. वहीं चांदनी चौक से दो और उम्मीदवार थे जो टिकट के लिए फिल्डिंग कर रहे थे.  छात्र नेता से नेता बनी अल्का लांबा और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित, लेकिन दोनो को झटका देते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने अपने पुराने वफादार पर दांव लगाया है और टिकट जेपी अग्रवाल को मिला है.

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये तीनों उम्मीदवार अपने नाम पर कांग्रेस का हाथ मजबूत कर पायेंगे, जीत का सेहरा पहन पायेंगे ?

 दिल्ली के अलावा पंजाब और यूपी के लिए उम्मीदवार की घोषणा

आज की लिस्ट में कांग्रेस ने पंजाब के चंडीगढ़ से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दिया है अमृतसर से गुरजीत सिंह एजुला , फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, बठिंडा से जीत महेंद्र  सिंह सिद्धू , संगरुर से सुखपाल सिंह खैरा और पटियाला से धर्मवीर गांधी को उतारा है.

आज की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सीट के लिए कांग्रेस ने उज्जवल रावत रमण सिंह को मैदान में उतारा है .

ये भी पढ़े:-

Amarnath Yatra : 29 जून से शुरु हो रही है अमरनाथ यात्रा, इस तारीख से शुरु होगी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news