झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. कल्पना का स्वागत सुनीता केजरीवाल ने गर्मजोशी के साथ कल्पना का स्वागत किया. दोनों गले मिली और अपना दुख बांटा. इस मुलाकात का वीडियो पोस्ट करते हुए आप ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “सुनीता केजरीवाल जी और कल्पना सोरेन जी के हौसले को सलाम. यही हौसला तानाशाही के इस अन्यायपूर्ण दौर के अंत का कारण बनेगा.”
#WATCH झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। pic.twitter.com/Gl7YrWaiBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
इस लड़ाई को हमें बहुत दूर तक लेकर जाना है- कल्पना केजरीवाल
वहीं सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, “जैसी घटना 2 महीने पहले झारखंड में हुई थी दिल्ली में भी वैसा ही कुछ हुआ है… मैं सुनीता केजरीवाल से मिलकर उनका दुख दर्द बांटने आई थी. हमने मिलकर प्रण लिया है कि इस लड़ाई को हमें बहुत दूर तक लेकर जाना है. अरविंद केजरीवाल से साथ पूरा झारखंड रहेगा…आज उनके(सोनिया गांधी) के साथ मुलाकात होगी.”
#WATCH दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, “जैसी घटना 2 महीने पहले झारखंड में हुई थी दिल्ली में भी वैसा ही कुछ हुआ है… मैं सुनीता केजरीवाल से मिलकर उनका दुख दर्द बांटने आई थी। हमने मिलकर प्रण लिया है कि इस लड़ाई को हमें… https://t.co/YzQ1M0Mktw pic.twitter.com/9JjhaVS7fR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हेमंत सोरेन विपक्ष के एक बड़े नेता थे और गैर भाजपा राज्य में अच्छी सरकार चला रहे थे, जिस तरह से उन्हें जेल में डाला गया वह सबने देखा. अरविंद केजरीवाल को जिस तरह जेल में डाला गया वह भी सबने देखा. आज कल्पना सोरेन सुनीता केजरीवाल से मिलने आई थी, दोनों की स्थिति लगभग एक सी है, केंद्र सरकार ने इन दोनों के पतियों को जेल में डाला है. आज दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत कर एक-दूसरे को हौसला दिया.”