रांची: आगामी 21 अप्रैल को रांची में होने वाले उलगुलान न्याय महारैली की तैयारी जेएमएम पूरी ताकत से जुटी हुई है. हेमंत सोरेन के जेल में जाने के बाद जेएमएम पार्टी एक जुट है यह दिखाने की कोशिश की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी Kalpana Soren ने प्रत्यक्ष रूप से पार्टी की बागडोर संभाल ली है. दिल्ली की लोकतंत्र बचाओ रैली में वह अपनी धमक दिखा चुकी हैं. कल्पना सोरेन बीजेपी को सबसे बड़ा दुश्मन मानती है.
BJP झारखंड में नफरत फैलाना छोड़ दे
उन्होने बिना नाम लिये सीता सोरेन के जेएमएम छोड़कर बीजेपी में जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि बीजेपी परिवार को लड़ाकर उनके घर में घुसी है. अभी हमारे लिये संघर्ष का समय है, क्योकि चुने गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इन लोगो ने जेल में बैठा दिया है, लेकिन हमारे पार्टी के जो भी कार्यकर्ता है वो भूखे पेट धुप में संघर्ष करना जानते हैं. हमारे कार्यकर्ता हेमंत सोरेन और दिशोम गुरू के आंख, नाक और कान सब है. मेरे हर कार्यकर्ता जेएमएम के शरीर के अंग है. बीजीपी झारखंड में नफरत फैलाना छोड़ दे, ये भाईचारे का राज्य है. इस लड़ाई को हम सभी मजबूती से लड़ेंगे. कल्पना सोरेन ने कहा कि पहले उन्होने हेमंत सोरेन को षड्यंत्र कर जेल भेजा उसके बाद उन्होने इनके परिवार को तोड़ा है.
संविधान बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है- Kalpana Soren
दिशोम गुरु के संघर्ष के समय से झारखंड की जनता झामुमो परिवार का हिस्सा हैं. वह कभी बीजेपी के लालच में नहीं फसेंगी. कल्पना सोरेन ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. संविधान बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है. परिवार में पिता को बेटे से, भाई को भाई से, चाचा को भतीजे से लड़ाने में जुटी है भाजपा.
ये भी पढ़ें: RJD Candidate List : आरजेडी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की सूची,शिवहर से लवली आनंद को टक्कर देंगी रितू जायसवाल
जेएमएम के सभी कार्यकर्ताओ से आग्रह है कि अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बताये कि आपके हेमंत को कैसे तानाशाही ताकतों द्वारा जानबूझकर जेल में डाला गया है. कैसे झारखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. आज हेमंत जी जेल में हैं मगर झारखंड का उनका पूरा परिवार उनकी लड़ाई लड़ रहा है. आप ही उनके आंख, नाक और कान, उनके ताकत हैं. आगामी चुनाव में आप सभी आदरणीय दिशोम गुरुजी और हेमंत जी के हाथ और मजबूत करें.