Monday, December 23, 2024

Kalindi Express Accident: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ने एलपीजी सिलेंडर को टक्कर मारी, एफआईआर दर्ज, दो लोगों से पूछताछ

Kalindi Express Accident: रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई. राहत की बात ये रही कि इस घटना ने बड़े हादसे का रुप नहीं लिया. पुलिस ने इसे घटना को ‘ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास’ बताया.

Kalindi Express Accident: ट्रेन को पटरी से उतारने की थी कोशिश-पुलिस

रविवार देर रात कालिंदी एक्सप्रेस बहुत तेज गति से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी कानपुर के शिवराजपुर में उसकी टक्कर सिलेंडर से हो गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “एलपीजी सिलेंडर को पटरी पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और रेलवे सुरक्षा बल भी मामले की जांच कर रहा है.” उन्होंने कहा, “लोको पायलट (चालक) ने वस्तु को देखने के बाद आपातकालीन ब्रेक लगाए. ट्रेन रुकने से पहले सिलेंडर से टकराई, लेकिन टक्कर के परिणामस्वरूप सिलेंडर पटरियों से दूर चला गया.” इस बीच, एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले को सुलझाने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं.

पुलिस को पटरी से मिली कई और चीज़े

इसके अलावा, पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से बरामद तरल पदार्थ की बोतल मोलोटोव कॉकटेल है. मिठाई का एक डिब्बा भी मिला है. इसे कन्नौज के छिबरामऊ से खरीदा गया था.

17 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे थे

हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश में यह दूसरी ऐसी घटना है. 17 अगस्त को, वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए, वह भी कानपुर के पास, जब इंजन किसी ‘वस्तु’ से टकराया, जिसे लोको पायलट ने एक पत्थर बताया था.

जुलाई में राज्य के गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से चार यात्रियों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-पेरिस में चल रहे पैराओलंपिक खेल समाप्त,29 मेडल्स के साथ भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news