दिल्ली विवादों के दूर रहने वाली अभिनेत्री काजोल ने एक बयान दे दिया है जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है. लोग पूछा रहे हैं कि आखिर काजोल का इशारा किसकी ओर है ? अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली कोर्टरुम ड्रामा वेब सीरीज ‘ट्रायल-प्यार,कानून,धोखा ‘ के लिए एक प्रमोशनल इंटरव्यू दे रही थी, इसी दौरान उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया कि इंटरनेट पर लोग अब खूब मजे ले रहे हैं और पूछ रहे हैं कि काजोल का इशारा किसकी ओर है?
काजोल ने कहा कि हम भारत जैसे धीमी रफ्तार से चलने वाले देश में रहते हैं,जहां शिक्षा को लेकर काफी कुछ किया जाना है. मुझे माफ कीजिएगा लेकिन मैं यह कह सकती है हम ऐसे लोगों के द्वारा शासित हैं जिनमें कई लोगों के पास व्यवस्थित शिक्षा का बैकग्राउंड नहीं है . शिक्षा हमें एक सोचने समझने का एक नजरिया देती है.
काजोल के इस बयान से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है लोग लगातार अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खासकर लोग काजोल से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उनका इशारा किसकी ओर है.
I think Kajol should know about these 😉
We lived in that society where tobaco sellers wife give an lecture #Kajol pic.twitter.com/3Yp4nwyCbT— Kundan patil (@Kundanp82985546) July 8, 2023
कई लोग कह रहे हैं कि काजोल ने किसी का नाम नहीं लिया इसलिए किसी एक की तरफ उंगली उठाना ठीक नहीं है.लेकिन इंटरनेट तो इंटरनेट है, इंटरनेट की दुनिया ही अलग है लोग अपनी अपनी बात खुलकर बिंदास कह रहे हैं.
Kajol : We are ruled by uneducated leaders
Modi bhakts : How dare you target Modiji?
Kajol : But I didn't take anyone's name
Modi bhakts : Oh please, As if we don't know who is uneducated.
🤣🤣🤣 #kajol pic.twitter.com/TQ2B0mTkf4
— Vivek Singh (@Bigdreamer_vk) July 8, 2023
पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर रही काजोल एक बार फिर से कमबैक करने जा रही है. इस बार काजोल ओटीटी प्लेटफार्म के जरिये दर्शकों के तक पहुंचने की तैयारी में हैं. इसी महीने के अंत तक डिज्नी हॉटस्टार पर आने वाली है. डिज्नी हॉटस्टार की प्रमोशन टीम लगातार अलग अलग तरह से आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन कर रही है. ये बेव सीरीज इसी महीनेकी 14 तारीख (14 july) को डिज्नी हाट स्टार पर आने वाली है.
आपको बता दें कि काजोल का ये इंटरव्यू थोड़ी देर मे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब काजोल ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका इरादा वो नहीं था जो लोग समझ रहे हैं.