Thursday, September 19, 2024

कैमूर में कांस्टेबल संग शराब पीते पकड़ा गया थानेदार, तीनों हुए सस्पेंड

Kaimur SHO caught drinking alcohol  : बिहार में शराबबंदी भले ही लागू है लेकिन आये दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जो सरकार के शराबबंदी को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आते हैं. आम लोग तो आमलोग, अक्सर ऐसे लोग इसका माखौल उड़ाते नजर आते है जिनपर पर इसे रोकने की जिम्मेदेरी है. ऐसा ही एक मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां थाने में अपने 2 कांस्टेबल के साथ इस थाने का दरोगा शराब पीते हुए पकड़ा गया है. मामला कैमूर के सोनहन थाना का है जहां थाना परिसर में ही एक दरोगा अपने दो कांस्टेबल के साथ शराब पीते और पार्टी करते हुए पकड़ा गया. मामला संज्ञान में आने के बाद जिले के एसपी ने तीनों को एक साथ निलंबित कर दिया है. ये घटना जिसे में चर्चा की विषय बना हुआ है .

Kaimur SHO caught drinking alcohol  : थाने में दरोगा कर रहा था शराब का सेवन 

जानकारी के मुताबिक जिला एसपी को खबर मिली थी कि सोनहन थाने में दरोगा अपने चौकीदारों के साथ मिलकर शराब पार्टी कर रहा है. तत्काल एसपी ने भभुआ के थानेदार के नेतृत्व में तीन लोगो की टीम बनाई और सोनहन थाने में छापेमारी के लिए भेज दिया. जानकारी सही निकली. दरोगा के साथ शराब पार्टी कर रहे कांस्टेबलो को देखकर छापेमारी करने वाली पुलिस टीम हैरान रह गई. थानेदार आराम से अपने चौकीदारों के साथ मिलकर मदिरापान करते नजर आ रहे थे.

थाने में रंगे हाथ दरोगा गिरफ्तार 

छापेमारी करने गई टीम ने ड्यूटी पर रहते हुए शराब पीने के जुर्म में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन और उनके थाने के दो चौकीदार रंजीत और अमरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पुलिसकर्मियो का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों का शराब पीते पकड़े जाना बेहद गंभीर मामला है. एसपी शर्मा ने कहा कि तीनों के खिलाफ सदर थाने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है और शराब के सेवन की पुष्टि होने के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news