Saturday, November 23, 2024

Kaimur Ramlala की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक

सवांददाता अजीत कुमार, कैमूर: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला के प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर के निर्माण को लेकर कैमूर Kaimur Ramlala जिला एवं भभुआ में भी खुशी का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को  जिला प्रशासन ने भभुआ सदर थाना में शांति समिति की बैठक की, जिसमें शहर के सभी समुदाय एवं शान्ति समिति के लोग उपस्थित  हुए. जिला प्रशासन के द्वारा उपद्रव करने वाले आसमाजिक के लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Kaimur
                                                               Kaimur

आपको बता दें कि 22 जनवरी अयोध्या में राम लल्ला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाने वाला है, जिसको लेकर पूरे देश और विदेशों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. तो वहीं Kaimur जिला में भी इसकी खुशी साफ दिखाई दे रही है. इस मौके पर पूरे कैमूर जिले के लोगों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. लोग तरह तरह की तैयारी में जुटे हुए हैं, ताकि 22 जनवरी का दिन पूरे विश्व में यादगार दिन बन जाये . इस शुभ अवसर को लेकर कैमूर में लोग पहले से ही तैयारी में जुटे हुए हैं.

Kaimur Ramlala :महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस बल तैनाती की मांग 

स्थानीय लोगों का कहना है कि 22 जनवरी के दिन लोगों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसे पूरे शहर में घुमाया जायेगा. इसमें जिले के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचकर शोभा यात्रा को और भव्य बनायेगे और रात को अपने घर को दीपों से सजाएंगे. इसके साथ ही यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि हर संसेटीव जगह पर पुलिस बल की तैनाती हो ताकि शान्ति पूर्वक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी को मनाया जा सके.

वहीं शान्ति समिती की बैठक में भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने कहा की शहर में 22 जनवरी को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती हर चौक चौराहों पर किया जायेगा . इसके साथ ही लोगों की मांग थी की शोभा यात्रा में डीजे बजाया जायेगा लेकिन शहर प्रशासन ने दीजे को अनुमति नहीं दी है  क्योंकि वरीय अधिकारियों का निर्देश नहीं है की शहर में उस दिन डीजे साउंड बजाया जाये . उन्होने अपील किया है कि लोग 22 जनवरी के दिन  को भाईचारे के साथ और शान्ति पूर्वक मनाए.

ड्रोन कैमरा से की जाएगी निगरानी

वहीं एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ शहर के एकता चौंक महावीर मन्दिर, राम जानकी मन्दिर, वार्ड नंबर 22 दुर्गा मंदिर, शिवा जी चौक, गुरुद्वारा गली, काली मंदिर, चकबंदी रोड गयात्री मंदिर, गुरुद्वारा, चौराहा, देवी मंदिर,टीवीएस एजेंसी एवं राम जानकी मंदिर पूराब पोखरा उत्तर मोहल्ला असकरण बाबा मंदिर वार्ड नंबर 6, छावनी मोहल्ला में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की भारी मात्रा में तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर ड्रोन कैमरा से भी प्रशासन के द्वारा निगरानी किया जाएगा और जो भी दोषी कुछ गड़बड़ करते पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : ओवैसी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर तंज, क्या यही है सबका विकास..?

वहीं बैठक में पहुंचे भभुआ नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने कहा की 22 जनवरी को पूरे शहर के साथ साथ सभी बड़े मंदिरों की साफ सफाई कराई जायेगी और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को खुशी खुशी मनाया जायेगा. यहां के सभी लोग रात में घर पर दीप जलाकर राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को खुशी खुशी मनाएंगे.
.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news