अजीत कुमार, संवाददाता, कैमूर: बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ पटना के आह्वान पर मंगलवार को कैमूर के भभुआं लिच्छवी भवन गेट पर बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर संघ ने दो दिवसीय हड़ताल शुरु की. बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के अह्वान पर प्रदेश के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर सभी बेल्ट्रॉन कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर बिहार सरकार के खिलाफ अपनी नाराज़गी जाहिर की और काम नहीं किया.
क्यों करनी पड़ी हड़ताल
हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि 50 दिन गुजर जाने के बाद भी बिहार सरकार ने अबतक न हमारी एकलौती मांग को लेकर कोई सकारात्मक बातचीत की है न कोई पत्र के माध्यम से जानकारी ही मांगी है. उन्होंने कहा कि सरकार के इसी रवैये से नाराज़ संघ को मजबूर होकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल जिला मुख्यालय पर करनी पड़ी.
क्या है डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की मांग
डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के कर्मियों का कहना है कि उनकी सेवा सुरक्षित नहीं है. इसलिए संघ सरकार से मांग करता है कि उनकी कार्य दक्षता एवं महत्व को देखते हुए सभी कर्मियों को जल्द से जल्द सेवा समायोजित कर नियोजित कर्मचारी घोषित किया जाए. ताकि कर्मीयों के परिवार एवं बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके. उनका कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो अगले महीने से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में एक घर में Bomb Blast, 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल,मची…