Tuesday, December 24, 2024

Kaimur में नए जेल का उद्घाटन, लगभग 450 कैदियों के रहने की व्यवस्था

कैमूर: (रिपोर्टर अजीत कुमार) कैमूर Kaimur जिले के भभुआ मोहनियां पथ पर परासिया के पास नए जेल का उद्घाटन. जिला जज राधेश्याम शुक्ला, कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा एवं प्रभारी जेल अधीक्षक चंदन चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया . उसके बाद नए मंडल कारा का  जेलर राम विनोद सिंह की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा पाठ कराया गया. उसके बाद पदाधिकारी द्वारा मंडल कारा परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया.

Kaimur जेल में 450 कैदी रह सकेंगे

वहीं प्रभारी जेल अधीक्षक चंदन चौहान ने बताया कि नए मंडल कारा में 3 वार्ड बनाए गए जो दो मंजिला तक है. वही गंगा यमुना सरस्वती के नाम से वार्डो का नामकरण किया गया है. जहां इस वार्डो में रहने के लिए लगभग 450 कैदियों की क्षमता है. इसके अलावा अस्पताल रसोई पुस्तकालय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सुविधाएं भी उपलब्ध है. इसके अलावा अलग से महिला वार्ड, सेल एवं आवास भी है.

ये भी पढ़ें : Parliament Security मास्टरमाइंड ललित झा का TMC के साथ क्या है कनेक्शन ?

यह जेल 32 एकड़ जमीन पर लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. कैदियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. सहायक अधीक्षक कुंदन कुमारी ने बताया कि विभाग का प्रपोजल है कि पुराने जेल भवन के लिए विदेशी बंदियों को अलग से कैंप एवं ओपन जेल बनाया जाए. ताकि बंदियों को और बेहतर सुविधा मिल सके. मौके पर सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार सौरभ, चितरंजन कुमार, भभुआ एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव, यातायात के एसआई निर्मल कुमार, समाज सेवी बिरजू पटेल एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news