Friday, February 7, 2025

Kaimur kidnapping : कैमूर के कलयुगी बेटे की करतूत,अपहरण की साजिश रच पिता से ही कर डाली फिरौती की मांग

कैमूर (संवाददाता-अजीत कुमार) कैमूर पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसके बारे जिसने भी सुना दांतों तले अंगुली दबा ली. मामला ही ऐसा था. Kaimur  kidnapping कैमूर में एक लड़के ने अपने ही अपहरण की साजिश   रची और अपने पिता को फिरौती के लिए मेैसेज भेज दिया. मामले का खुलासा कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता करके किया.

Kaimur kidnapping का क्या है केस ?

एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव में रहने वाले  रामजी शाह ने अपने बेटे प्रिंस कुमार के अपहरण की एक प्रथमिकी भभुआ थाने में दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और जिल एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और जांच शुरु की गई. जांच के दौरान तकनीकी अनुसंधान के क्रम में जहां-जहां पर उपस्थित होने के साक्ष्य मिले, वहां-वहां टीम को रवाना किया गया और छापेमारी की गई. इसी दौरान पता चला कि अपहृत प्रिंस कुमार हावड़ा रेलवे स्टेशन पर है. लोकेशन का पता लगते ही पुलिस ने परिजन और पुलिस के सहयोग से 24 घंटे के प्रिंस कुमार को वापस भभुआ लाया गया.

कोटा में कोचिंग पढ़ना था इसलिए रची साजिश- प्रिंस कुमार

भभुआ लाने के बाद जब पुलिस ने प्रिंस से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो  कोचिंग करने के लिए राजस्थान के कोटा जाना चाहता था और इसके लिए अपने पिता से पैसे मांग रहा था. पिता ने पैसे देन से मना कर दिया.

पिता ने बेटी सी शादी का हवाला देते हुए प्रिंस को पैसा देन से मना कर दिया. पिता ने कहा कि बेटी की शादी करनी थी और बेटी की शादी के लिए ही पैसा रखा था. पिता ने कहा कि बहन की शादी हो जाये तो वो उसे कोटा जान के लिए पैसा देंगे. पिता के तत्काल पैसा देन से मना करने पर प्रिंस ने साजिश रचने की सोची और 1 जनवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने रतवार डीएवी स्कूल गया और वहीं से ट्रेन में बैठ गया. रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से अपने ही घर का पुराना सिम उसके मोबाइल में डलवा कर अपरहण बता कर 2 लाख रुपए का फिरौती मांग डाली .

ये भी पढ़े: – Bihar Cabinet : बिहार में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम के पास गृह तो सम्राट को मिला वित्त मंत्रलाय

जब पुलिस ने मामले में जांच किया तो पता चला कि प्रिंस कुमार ने खुद अपने  अपरहण की झूठी कहानी बनाकर पिता से पैसा मांगा था. मामले का खुलासा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किया है. वही टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारीयों को सम्मानित भी किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news