संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर (Kaimur): पुलिस ने एक कमरे से संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता का शव बरामद किया है. घटना के बाद नरहन गांव पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज में बाइक नहीं देने को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक महिला की पहचान नरहन गांव निवासी विकास निषाद की पत्नी मंजू देवी उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश पहुंचे. और वारदात की जगह का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जमानिया गांव की रहने वाली मृतक मंजू देवी की शादी वर्ष 2023 के मार्च महीने में रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरहन गांव के विकास निषाद के साथ हुई थी. शादी को अभी 1 साल भी पूरे नहीं हुए थे कि मंजू इस दुनिया को अलविदा कह गई.
घटना के संबंध में मृतिका के बड़े भाई ने बताया
घटना के संबंध में मृतिका के बड़े भाई ने बताया कि दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर मेरी बहन को 1 साल से ससुराल वाले टॉर्चर कर रहे थे. अभी 10 दिन पहले हीं मेरी बहन के ससुर मेरे यहां आए थे जिनको समझा बुझाकर साथ में बहन को विदा किया था. लेकिन यह नहीं पता था कि यह लोग इतने निर्दयी होंगे और एक सप्ताह के भीतर ही मेरी बहन को मौत के घाट उतार देंगे.
ये भी पढ़ें: Sheikhpura: नकाबपोश महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में की लूटपाट, ब्यूटीशियन पर किया जानलेवा…
मौत की वजह अभी साफ़ नहीं है- DSP दिलीप
वहीं मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि एक शादीशुदा महिला की मौत की सूचना मुझे मिली. इसके बाद मैं घटना स्थल पर पहुंचा और महिला के शव को बरामद किया. वहीं परिवार वालों का कहना है कि महिला दरवाजा नहीं खोल रही थी. जिसके बाद दरवाजे को तोड़कर खोला गया तो महिला पंखे से लड़की हुई थी. हालांकि यह जांच का विषय है मौत कैसे हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी. परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद जांच की जाएगी. जांच प्रक्रिया में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी.