संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर (Kaimur): लकड़ी चुनने गई एक महिला पर भवरों के झुंड ने गंभीर रूप से हमला कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई है. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर गांव का बताया गया है, जहां इस घटना से मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है.
Kaimur: महिला पर भवरों ने किया हमला
मृतक महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुलहपुर गांव निवासी लोहदी कुंवर की है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि महिला गांव के ही बगीचे में कल दोपहर को लकड़ी चुनने के लिए गई हुई थी. जहां उसपर ढेर सारे भवरों ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Rohtas: सासाराम में रेलवे लाइन क्रॉस कर रही महिला की ट्रेन के चपेट…
वहीं भवरों के हमले से महिला गंभीर रूप से अचेत हो गई. जिसके बाद उसे परिजनों द्वारा निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से इलाज के बाद उसे घर ले जाया गया. वहीं आज महिला की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों मे कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि परिजनों द्वारा महिला का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है.