Sunday, November 17, 2024

कैलाश गहलौत ने छोड़ा केजरीवाल का साथ,AAP से दिया इस्तीफा लगाये गंभीर आरोप

Kailash Ghalot Resign : दिल्ली सरकार में वर्तमान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार से और आम आदमी पार्टी  से  इस्तीफा दे दिया है. गहलोत ने आज सुबह (रविवार) सुबह आम आदमी पार्टी के (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक लंबी चिट्ठी लेखकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया.

Kailash Ghalot letter to Arvind kejriwal
Kailash Ghalot letter to Arvind kejriwal

विधानससभा चुनाव से ठीक पहले कौलाश गहलौत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि  कैलाश गहलौत ने पार्टी छोड़ते हुए जो बातें कही हैं, वो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को खासा नुकसान पहुंचा सकती है. कैलाश गहलौत ने अपनी चिट्ठी में 4 ऐसी बातें लिखी है जो आम आदमी पार्टी के कामकाज के तरीके को आइना दिखा रही है.

Kailash Ghalot  की चिट्टी : ऱाजनीतिक महात्वाकांक्षा जनहित से आगे निकली

सबसे पहले गहलौत ने लिखा है पार्टी में बढ़ी गंभीर राजनीतिक महत्वाकांक्षा पार्टी के लिए नुकसानदायक है. आज आम आदमी पार्टी के सामने गंभीर चुनौतियां हैं. गलहलौत ने लिखा है कि आज पार्टी उन मूल्यों के लिए  चुनौतियां झेल रही है , जिस लेकर पार्टी साथ आई थी. यहां लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं आमलोगों के प्रति प्रतिबद्धताओं से आगे निकल गई है और हमारी सरकार के कई वादे अधूरे रह गए हैं

 शीश महल का विवाद शर्मानाक – कैलाश गहलौ

गहलौत ने अपने पत्र में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर शीशमहल जैसे विवाद हैं, जो बेहद शर्मनाक हैं.ये विवाद लोगो में संदेश पैदा कर रहे है कि अब हम आम आदमी है भी या नहीं. गहलौत ने कहा कि दिल्ली  सरकार अगर अपना समय लड़ने झगड़ने में ही बितायेगी तो जनता के मुद्दे कब हल होंगे ? ऐसे ही लड़ते झगड़ते रहे तो दिल्ली का कुछ भी नहीं हो सकता है.

यमुना सफाई के मुद्दे पर भी रहे फेल

गललौत ने लिखा है कि सरकार ने केंद्र सरकार से लड़ने मे बहुत समय खराब किया. जनता से किये गये वादे पूरे नहीं किये. यमुना सफाई को लेकर भी गहलौत ने  केजरीवाल सरकार को घेरा.

मेरे पास आम आदमी पार्टी छोड़ने के सिवा विकल्प नहीं

कैलाश गहलौत ने चिट्टी में लिखा है कि मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा के प्रण के सथ शुरु किया था और मैं इसे जारी भी  रखना चाहता हूं. यही वजह है कि मेरे पास आम आदमी पार्टी (AAP) से अलग होने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. इसलिए मैं आप पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

सीएम आतिशी ने किया इस्तीफा मंजूर

दिल्ल की मुख्यमंत्री आतिशी ने ये कहते हुए कैलाश गहलौत की इस्तीफा मंजूर कर लिया है कि ये भाजपा की साजिश हैं. आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को ED और CBI के बल पर जीतना चाहती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news