Friday, February 7, 2025

मुंगेर पंहुचे K. K. Pathak ने नवनियुक्त शिक्षकों से की बात, कहा पैसों की चिंता ना करें समय से मिलेगा वेतन

संवाददाता मनीष कुमार, मुंगेर : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शुक्रवार की रात भागलपुर और बांका जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद मुंगेर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे. जहां नव नियुक्त शिक्षक का दिल से स्वागत किया. वहीं K. K. Pathak ने नव नियुक्त शिक्षकों काे संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में दसवीं कक्षा के बाद हर हाल में ड्रॉप आउट रोकना है. नवनियुक्त शिक्षकों को समय पर वेतन मिलेंगे. सात दिसंबर से पहले नवनियुक्त का वेतन उनके खाते में चला जाएगा. सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचें. शिक्षकों को हर दिन छह कक्षाएं लेना जरूरी है. उन्होंने शिक्षकाें को कहा कि आप हौसला बुलंद रखकर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं.

K. K. Pathak
                              K. K. Pathak

K. K. Pathak ने बताया शिक्षा का महत्व

छह माह या वर्ष में एक बार सभी शिक्षकों का रिफ्रेशर कोर्स होगा. शिक्षा व्यवस्था ठीक रही तो गांवों में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. आप सभी की पोस्टिंग गांव में हुई है. गांव में विद्यालय के पास ही सभी अपना आवास रखें और पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षा दे. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि लोग बीपीएससी शिक्षक का इंतजार कर रहे थे. विद्यालय में बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. समाज आप शिक्षकों को  सम्मान देगा. इससे पूर्व आरडीडीई शुभ्रो सान्याल ने उन्हें पौधे देकर स्वागत किया. इस मौके पर डीईओ, डीपीओ व डायट प्राचार्य पंकज कुमार शर्मा सहित शिक्षक और अन्य पदाधिकारी थे.

ये भी पढ़े: Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री को हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स के बाद मदरसों से लग रहा है डर, नीतीश सरकार से की अवैध मदरसों को बंद…

आपको बता दें कि, K. K. Pathak जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे जहां नव नियुक्त शिक्षक का प्रशिक्षण कार्य चल रहा था. सभी शिक्षक BPSC से नियुक्त हए शिक्षक हैं. के के पाठक ने पंहुचने के साथ ही अपने  अंदाज में अधिकारियों से बात की. शिक्षक प्रशिक्षण संस्था की चारों ओर व्यवस्था को देखा. अपने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए, मुंगेर डीएम अवनीश कुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. शिक्षकों ने पाठक जी को तिलक लगाया, माला पहनाई तब सेंटर के अंदर प्रवेश किया जंहा नवनियुक्त शिक्षक इंतजार कर रहें थे. हॉल में पंहुचते के साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा. यह स्वागत देख के. के. पाठक जी का मन खुश हो गया, उन्होंने कहा नवनियुक्त शिक्षक को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिसे बखूबी निभाना है. आप लोगों की पोस्टिंग गांव में हुई है जहां गांव के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं.

 

यह सोचकर कि BPSC के नियुक्त शिक्षक हमारे गांव में आएँगे जिसे हमारे बच्चों को एक नई सोच उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी. अपनी आवास गांव के ही आसपास रखे ताकि समय पर स्कूल पंहुचकर बच्चो को पढ़ाए. उन्होंने कहा किसी ने एक बात की हवा उड़ा दी है कि एक लाख शिक्षक की बहाली कर तो लिए है पैसे कहां से देंगे.विभाग सरकार के पास तो पैसे ही नहीं है मगर आप लोग पैसे की चिंता एकदम ना करें समय पर आपलोगों को पैसे मिलेंगे. सरकार के पास है पैसे आपलोगों के लिए, आप सिर्फ बच्चों को सही शिक्षा देकर गांव के वातावरण को सुधारें. दिसंबर माह में एक लाख और शिक्षक आ जायेंगे. जो शिक्षक की कमी है वह पूरी हो जाएगी.

शिक्षिका प्रज्ञा शुक्ला ने कहा कि पाठक सर से मिलकर बहुत खुश हूं

वहीं शिक्षिका प्रज्ञा शुक्ला ने कहा कि आज के. के. पाठक सर से मिलकर बहुत खुश हूं. मैं भाग्यशाली हूं जो आज हमारे बीच आए उनके कार्य की बहुत  सराहना करती हूं. उन्होंने जल्दी शिक्षक भर्ती की बहाली निकाली और जल्द ही स्टूडेंट्स को भर्ती कराया और आज सेलरी की भी बात कही आप काम करो पैसे की कमी नहीं होगी तो बहुत खुश हूं. और बहुत जल्द एक लाख वैकन्सी फिर हो रही है जो बिहार के लोगों के लिए काफी लाभदायक रहेगी.

वही महिला टीचर स्नेहा और शाहिस्ता परवीन ने कहा कि आज मै बहुत खुश हूं. सर हम लोग के बीच आए और जो गाइड लाइन दी है. उसमें हम लोग खड़े उतरेंगे गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है. गांव के लोग हम लोग BPSC द्वारा आए शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं. हमारे बीच आए और हमारे बच्चों को सही शिक्षा दी ताकि मेरा गांव विकसित हो तो उसके लिए हम सभी शिक्षक खड़े उतरेंगे. सर ने कहा तुम पढ़ाओ पैसे हम देंगे पैसे की कोई कमी नही होगी. आज 7 दिसंबर को पिछले पेमेंट मिल जाएगी और दिसंबर माह की पेमेंट 1 जनवरी 2024 में नए साल से रेगुलर रहेगी तो उनकी बात और काम की बहुत सराहना करती हूं. उनके काम भरे जोश को सलाम करती हूं. हम लोगों के बीच आए यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे बीच आकर कई दिशा निर्देश दिए है.

ये भी पढ़े: Bagaha: शादी रचाने जोहान्सबर्ग से बेतिया पहुंची विदेशी दुल्हन, 5 साल पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news