प्रयागराज : एसडीएम ज्योति मौर्य Jyoti Maurya मामले में पेंच बढ़ता ही जा रहा है. शुरुआत में ज्योति मौर्य Jyoti Maurya के पति आलोक मौर्य ने मीडिया को बताया था कि उसने ना केवल ज्योति को पढ़ाया था बलकि अपनी जमीन तक बेच दी थी. अब आलोक मौर्य ने लिखित में ज्योति मौर्य Jyoti Maurya के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि ज्योति ने अपनी नौकरी के दौरान रुपयों का लेनदेन किया है और भ्रष्टाचार किया है.
Jyoti Maurya की क्या है कहानी
आपको बता दें कि ज्योति मौर्य वाराणसी की रहने वाली हैं. उनकी शादी 2010 में आलोक मौर्य से हुई थी.2016 में ज्योति ने पीसीएस की परीक्षा पास की थी. तभी से ज्योति और उनके पति आलोक के बीच अनबन चल रही है. पति आलोक का आरोप है कि उसने ज्योति को पढ़ाने में जिंदगी भर की कमाई लगा दी. जमीन तक बेच दिया लेकिन पीसीएस में सफल होने के बाद से ही वो उससे अलग रहने लगी. पति आलोक ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ है और इसकी शिकायत सरकार से की थी. आलोक का कहना था कि मनीष दुबे शादीशुदा है और सरकारी नौकरी में रहते हुए पहली पत्नी को तलाक दिए बिना किसी दूसरी औरत के साथ रह रहा है. मनीष दुबे की वजह से ज्योति उससे अलग रह रही है और उसका परिवार तबाह हो गया है.
विभागीय जांच शुरू
अब आलोक मौर्य की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है. इसकी जांच प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास करेंगे.
आलोक पर दहेज प्रताड़ना का मामला
आलोक ने ज्योति की मुश्किलें तो बढ़ा दी है लेकिन वो भी अब मुसीबत में फंसता हुआ दिख रहा है. उसकी पत्नी ज्योति मौर्य ने उस पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. इतना ही नहीं आलोक मौर्य की भाभी शुभ्रा मौर्य ने भी दहेज पूरे परिवार दहेज के लिए प्रताडित करने का मामला दर्ज कराया है.