Wednesday, December 4, 2024

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा,बीजेपी और आप पर साधा निशाना

दिल्ली :  विधान सभा चुनाव 2025 में होने वाला है और कांग्रेस पार्टी अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गई है. वैसे तो तमाम राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं लेकिन कांग्रेस की तैयारी कुछ खास है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अपने अध्यक्ष देवेंद्र यादव Devendra Yadav के नेतृत्व में दिल्ली न्याय यात्रा निकाल रही है. ये यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही लेकिन इसका फोकस दिल्ली में है.

Devendra Yadav का बीजेपी और आप पर हमला

दिल्ली न्याय यात्रा में कांग्रेस विरोधी पार्टी बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साध रही है. प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को निशाना बना रहे हैं. दिल्ली न्याय यात्रा लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव जब विकासपुरी पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत किया.लोगों को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कांग्रेस सरकार के उन दिनों को याद किया जब दिल्ली में कांग्रेस का शासन था और दिल्ली में विकास के काम लगातार हो रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को औऱ उनके सुशासन को भी याद किया.

कार्यकर्ताओं को Devendra Yadav का मंत्र

दिल्ली न्याय यात्रा के इस पड़ाव पर देवेंद्र यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लड़ोगे तो जीतोगे का नारा दिया. इसके अलावा देवेंद्र यादव ने लोगों को दिल्ली की अब की हालत पर विचार करने को कहा. उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली में सड़कों की हालत कितनी खराब है.लोगों को राशनकार्ड नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी अपने चरम पर है. कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. दिल्ली की इस हालत के लिए देवेंद्र यादव ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने का कि जनता बेहाल है जबकि बीजेपी और आप अपनी स्वार्थ की लड़ाई में एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं. इस तरह की राजनीति का खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है.

2025 के लिए तैयार है कांग्रेस

दिल्ली में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए कांग्रेस जी जान से लग गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव इस चुनाव को चुनौती के तौर पर ले रहे हैं.इसीलिए दिल्ली न्याय यात्रा का आयोजन करके लोगों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है ताकि जनता के मन का हाल भी जाना जा सके और कांग्रेस पार्टी भी अपनी बात जनता तक सीधे पहुंचा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news